पटना : नीतीश सरकार को गिराने की मनसा रखने वाले तेजस्वी बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बावजूद भी आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। तो वहीं अब जेडीयू भी तेजस्वी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी मेंजेडीयू भी तेजस्वी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में जेडीयू के नेताओं ने तेजस्वी यादव को लेकर अब नया दावा किया है बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के वंशवेल तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी बहुत जल्द होगी। वह जेल भी जाएंगे। उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव किसानों के लिए ढोंग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि जंगल राज के दौर में नौकरी के नाम पर किसानों की जमीन तरुण के नाम से तेजस्वी यादव ने लिखवा ली और अब वह चिचियाने का काम कर रहे हैं। नीरज कुमार ने तेजस्वी से सवाल करते हुए जवाब मांगा है कि लालू के लाल यह बताने का कष्ट करें कि उन्होंने किसानों की जमीन का और मर्यादित सौदा कैसे किया। किसानों को मजदूर बनाने वाले उनके पिता के कुकृत्य में तरुण का क्या रोल है। इसके साथ ही नौकरी के नाम पर किसानों की जमीन है लिखवाई गई। दरसअल जानकारी हो कि कृषि बिल को लेकर हो रहें विरोध प्रदर्शन में अपनी पार्टी की सहभागिता दर्ज कराते हुए तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान के पास विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद तेजस्वी यादव पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है।
सोमवार, 7 दिसंबर 2020
बिहार : जल्द गिरफ्तार होंगे तेजस्वी, जेल भी जाएंगे : नीरज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें