पटना : विधानसभा में समितियों के गठन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व विधानसभा अध्यक्ष के बीच बात नहीं बन पा रही है। दरअसल, विधानसभा में कई समितियां होती है तथा इन समितियों में से कई समितियों के अध्यक्ष विपक्ष के लोग होते हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि अध्यक्ष जी पहले ये बताएं कि कौन सी समितियों का सभापति राजद के विधायकों को बनाया जाएगा। वहीं, तेजस्वी को विधानसभा अध्यक्ष के तरफ से नामों को लेकर पत्र मिल चुका है। लेकिन, तेजस्वी के तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। अब इसको लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्य नियमावली के मुताबिक होगा। अगर किसी सदस्य को नियमावली की जानकारी नहीं है तो वे नियमावली पढ़ लें। हम परंपरा और नियम दोनों को मिलाकर चलेंगे। समितियों का गठन सब सदस्यों के सहयोग से कर लिया जाएगा। किसी तरह का विवाद समितियों के गठन को लेकर नहीं होना चाहिए। नियमावली के पृष्ठ संख्या 62 पर साफ लिखा है। किसी तरह का विवाद किया जाना ठीक नहीं। वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद ने विधानसभा की समितियों के गठन पर तेजस्वी यादव ने जो स्टैंड लिया है वह सही है।विधानसभा अधयक्ष को समितियों के बारे में जानकारी देनी चाहिए। समितियों को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। विपक्ष के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया ठीक नहीं।
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020
बिहार : तेजस्वी खफा, विधानसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें