नयी दिल्ली, एक दिसंबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गाोयल की अगुवाई में बुधवार को व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में निर्यात और विनिर्माण को प्रोत्साहन उपायों तथा नयी विदेश व्यापार नीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बोर्ड में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सदस्य शामिल हैं। बोर्ड वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) से संबंधित नीतिगत उपायों पर सलाह देता है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया है कि बीओटी की बैठक बुधवार को होगी।बयान में कहा गया है कि इस बैठक में नयी विदेश व्यापार नीति (एफटीपी 2021-26), घरेलू विनिर्माण और निर्यात को प्रोत्साहन के लिए रणनीतियों तथा उपायों पर चर्चा होगी। बीओटी एक ऐसा मंच है जिसके जरिये राज्य और संघ शासित प्रदेश नीति पर अपना दृष्टिकोण रखते हैं। इसके अलावा केंद्र इसके जरिये राज्यों को देश की व्यापार क्षमता को प्रभावित करने वाले अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों से अवगत कराता है। बयान में कहा गया है कि बीओटी की बैठक में निर्यात/आयात प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। साथ ही बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए निवेश संवर्द्धन नीति, व्यापार उपचार-हालिया उपायों और कदमों, नयी लॉजिस्टिक्स नीति, व्यापार को सुगम करने के उपायों और पिछली बीओटी बैठक के बाद हुए सुधारों पर चर्चा होगी। विभिन्न विभागों के सचिव, विभिन्न सरकारी निकायों के प्रमुख और शीर्ष उद्योग संघों तथा निर्यात संवर्द्धन परिषदों के प्रतिनिधि बीओटी के सदस्य हैं।
मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

व्यापार बोर्ड की बैठक कल, नयी विदेश व्यापार नीति पर होगी चर्चा
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
Newer Article
स्टार्क का समर्थन करते हुए फिंच ने कहा, डरने की जरूरत नहीं
Older Article
पीएम-केयर्स का पैसा कहां गया : ममता बनर्जी
मुंबई : L’Oréal Paris Hyaluron Pure ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मुंबई : आईआईएफएल की महिला केंद्रित नई शाखा नालासोपारा मे शुरु
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025मुंबई : नुवामा वेल्थ ने महिला दिवस मनाने के लिए महिला उद्यमी वी बाज़ार का आयोजन किया
आर्यावर्त डेस्कMar 09, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें