वाशिंगटन, पांच दिसंबर, पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अफ्रीकी देश सोमालिया से अधिकतर सैनिक वापस बुला रहा है। पेंटागन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 2021 की शुरुआत में सोमालिया से ‘अधिकतर’ अमेरिकी सैनिक और साजो सामान वापस लाए जाएंगे। वर्तमान में सोमालिया में कम से कम 700 सैनिक तैनात हैं जो आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े अन्य आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकवादियों से निपटने का प्रशिक्षण स्थानीय बलों को दे रहे हैं। ट्रंप ने हाल ही में अफगानिस्तान और इराक में अपने सैनिकों की संख्या कम करने के आदेश दिए थे और उम्मीद थी कि वह सोमालिया से कुछ या सभी सैनिकों को वापस बुला सकते हैं। पेंटागन ने कहा कि सोमालिया में सैनिकों की संख्या कम करने का अर्थ यह कतई नहीं है कि अमेरिकी वहां आतंकवाद विरोधी प्रयासों को समाप्त कर रहा है। उसने कहा, ‘‘इस निर्णय के परिणामस्वरूप, कुछ बलों को पूर्वी अफ्रीका के बाहर फिर से पदस्थ किया जा सकता है।’’
शनिवार, 5 दिसंबर 2020
ट्रंप ने अमेरिकी सैनिकों को सोमालिया छोड़ने के आदेश दिए
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें