नयी दिल्ली, 15 दिसंबर, विश्व कप विजेता भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह संन्यास का फैसला बदलकर फिर घरेलू क्रिकेट खेलने की राह पर हैं । उन्हें अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है । विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली के अनुरोध पर अपने प्रदेश के लिये खेलने को तैयार हो गए । भारत के लिये 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके 39 वर्ष के युवराज मोहाली में पीसीए स्टेडियम में इन दिनों अभ्यास कर रहे हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी डाला है ।युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भाग लिया था । बीसीसीआई राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन दस जनवरी से करने की सोच रहा है । इसके आयोजन स्थलों की घोषणा बाद में की जायेगी । टूर्नामेंट जैव सुरक्षित माहौल में खेल जायेगा और टीमें अपने अपने बेस पर दो जनवरी तक एकत्र हो जायेंगी ।
पंजाब के संभावित खिलाड़ी :
मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलील अरोरा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करण कालिया, राहुल शर्मा, कृशन अलांग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरूष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकांडे, बलतेज सिंह , सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजीत गर्ग, कुंवर पाठक ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें