*मुआवजा राशि का एक सप्ताह के अंदर भुगतान का निर्देश
पटना। पटना के डीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. चन्द्रशेखर सिंह धराधर बैठक करने लगे है।उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संबंधी मामलों के प्रति संवेदनशील एवं गंभीर होकर अधिनियम के अनुरूप त्वरित कार्रवाई करने का दिया निर्देश।तीन माह पर नियमित बैठक कराने तथा अधिनियम का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का भी दिया निर्देश। आज मंगलवार को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 पटना जिला मानिटरिंग कमिटी की बैठक जिला अधिकारी के निर्देशन में पटना समाहरणालय कक्ष मे हुआ । जिला कल्याण पदाधिकारी ने पटना जिले के अन्तर्गत दलित अत्याचार सम्बंधित प्राथमिकी, मुआवजे की स्वीकृति, पुलिस प्रशासन द्वारा लंबित चार्ज शीट , अनुचित धाराएं, लंबित मेडिकल रिपोर्ट आदि दस्तावेज प्रस्तुत किये । जिसे जिला अधिकारी महोदय द्वारा कमिटी के अनुमोदन से निष्पादित किया गया । कमिटी सदस्यो मे स्थानीय विधायक रितलाल यादव, सुधा वर्गीज, गजेन्द्र माझी , सत्येन्द्र पासवान, सुरेन्द्र पासवान, जगदीश रजक , फुलेना रविदास , अर्जुन पासवान , मिलन रजक आदि उपस्थित हुए ।डीएम ने एससी/ एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें