पटना : कटोरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं।निक्की हेंब्रम की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। मुंगेर जिला के बरियारपुर में भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम अपने गृह क्षेत्र से पटना आ रही थी इसी दौरान बरियारपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में विधायक का एक पैर और एक हाथ टूट गया है। निक्की हेंब्रम को इस हादसे के बाद आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं इस जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खुद उनकी चिकित्सा की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी हो कि निक्की हेंब्रम पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। इनके ससुर सोनेलाल हेंब्रम कटोरिया के विधायक रहे हैं।
सोमवार, 4 जनवरी 2021
बिहार : सड़क हादसे में भाजपा विधायक का हाथ पांव टूटा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें