अरुण कुमार ( बेगूसराय ) विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र के माध्यम से राशन कार्ड बनाने में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया।मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में शपथ पत्र की अनिवार्यता होने से आवेदकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बार-बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटने से उनके धन और समय की अनावश्यक बर्बादी हो रही है।जब आवेदक का आधार कार्ड आवेदन के साथ संलग्न है तो ऐसी स्थिति में शपथ पत्र की अनिवार्यता औचित्य हीन प्रतीत होती है।विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता नए राशन कार्ड के लिए आवेदन में स्वयं शपथ पत्र की व्यवस्था लागू करने की मांग करते हैं।जिससे गरीबों को राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में सुविधा मिल सके।कार्यक्रम का नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया।मौके पर जनक सिंह ओंकार रजक विमल कुमार मोहम्मद जब्बार मोहम्मद असगर मोहम्मद अशरफुल रुकसाना खातून सुनीता देवी मोहम्मद अजमल अनीता पासवान मंजू साहनी गौरी सिन्हा अखिलेश सिन्हा उमेश साहनी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता और आवेदक उपस्थित थे।
मंगलवार, 5 जनवरी 2021
नए राशन कार्ड आवेदन में बाधक "शपथ पत्र" की अनिवार्यता को खत्म किया जाय।
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें