- *3 से 9 जनवरी तक चल रहा है ऐपवा का यह अभियान
- *पटना में दर्ज़नों जगहों पर हुए हैं कार्यक्रम
पटना,6जनवरी। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन-ऐपवा की ओर से पूरे देश में सावित्री बाई फुले-फातिमा शेख साझी विरासत सप्ताह मनाया जा रहा है और यह अभियान 3 से शुरू हुआ है जो 9 जनवरी तक चलेगा। आज बुधवार को पटना नगर निगम के वार्ड नं.09 के कौशलनगर में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि महिला शिक्षा और दावेदारी का आधुनिक इतिहास सावित्री बाई फूले-फातिमा शेख से शुरू होता है।उन्होंने महिलाओं के प्रति मौजूद सामंती सोच और गैर बराबरी के दर्शन को चुनौती देते हुए महिला शिक्षा का अध्याय खोला।उन्होंने कहा कि आज उस विरासत को समझने और आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस मौके पर बोलते हुए खुशनुमा प्रवीण और बबिता देवी ने कहा कि हमें इस इतिहास को दलित,गरीब और अल्पसंख्यकों के बीच ले जाना चाहिए।मौके पर भाकपा माले नेता जीतेन्द्र कुमार,कृष्णा प्रसाद,मुर्तुज़ा अली,भोला आदि ने भी अपने विचारों को रखा।मनोज ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।जानकारी आबिदा खातून ने दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें