पटना : बिहार में अपराध का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। बढ़ते अपराध के कारण पुलिस विभाग से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भी परेशान हैं। इस बढ़ती परेशानी का मुख्य कारण विरोधी दलों द्वारा अपराध को लेकर बार बार उठाए जा रहे सवाल भी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश एक बार फिर से पुलिस मुख्यालय पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए लगातार पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित हैं। इस कारण वह पांचवी बार पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचकर आला अधिकारियों को साफ सन्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर 2 घंटे तक अधिकारियों के साथ मीटिंग की है।नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि या तो क्राइम कंट्रोल करिए या फिर पुलिस के महत्वपूर्ण पदों को छोड़ दीजिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन के अलग-अलग हिस्सों का जायजा भी लिया। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से बाहर निकलते समय नीतीश कुमार ने कहा कि वह आगे भी पुलिस महकमा आते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हर दिन में यहां नहीं आ सकते लेकिन अब बीच-बीच में आना लगा रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि और बेहतर काम करने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है।
बुधवार, 6 जनवरी 2021
बिहार : बढ़ता अपराध नीतीश के लिए चुनौती, पहुंचे पुलिस मुख्यालय
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें