नयी दिल्ली, 06 जनवरी, कृषि, मछली पालन, नर्सिंग, ऑटोमोबाइल की मरम्मत और विमानन जैसे 14 विशेष क्षेत्रों में कौशल प्राप्त भारतीय श्रमिकों को जापान में रोजगार के अवसर अब आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की यहाँ आज हुई बैठक में इस आशय के एक सहमति पत्र को मंजूरी दी गई। जिन 14 क्षेत्रों की पहचान इस सहमति पत्र के तहत की गई है उनमें कृषि, मछली पालन, नर्सिंग, विमानन, भवनों की सफाई, मटिरियल प्रोसेसिंग, औद्योगिक मशीनरी विनिर्माण, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग, निर्माण, पोत निर्माण एवं जहाजरानी, ऑटोमोबाइल की मरम्मत, लॉजिंग, खाद्य एवं पेय निर्माण और खाद्य सेवा उद्योग शामिल हैं। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जापान में जाकर काम करने के लिए श्रमिकों के लिए संबंधित क्षेत्र में जरूरी कौशल प्रशिक्षण पूरा करने के अलावा जापानी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक होगा। वहाँ इन भारतीय श्रमिकों को “विशिष्ट कौशल प्राप्त श्रमिक” का दर्जा दिया जायेगा।
गुरुवार, 7 जनवरी 2021
विशेष कौशल प्राप्त श्रमिकों को जापान में मिलेगा रोजगार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें