मुंबई, 06 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा हॉलीवुड फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' के सीक्वल में काम करती नजर आयेंगी। प्रिंयका चोपडा इन दिनों अपनी नयी हॉलीवुड फिल्म की घोषणा करने की वजह से चर्चा में हैं। प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' (का सीक्वल है। यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस पर ओटीटी प्लटेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। बच्चों पर आधारित इस फिल्म के सीक्वल की जानकारी प्रियंका चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। प्रियंका ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'वी कैन बी हीरोज' के सीक्वल से जुड़ा अपना लुक शेयर किया है। अपने ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि 'वी कैन बी हीरोज' को 44 मिलियन लोग देख चुके हैं। प्रियंका ने फिल्म से जुड़े अपने लुक को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, 'हीरोइक्स हेडक्वार्टर प्रोजेक्शन: 44 मिलियन परिवारों ने अपने पहले 4 हफ्तों में हमें वी कैन बी हीरोज के लिए अनुकूल माना !! और… ब्रेकींग न्यूज ,हीरोज अपने दूसरे दौर के लिए वापस आ रहे हैं। सीक्वल बन गया है। बताया जा रहा है कि 'वी कैन बी हीरोज' के सीक्वल में प्रियंका चोपड़ा ग्रे शेड भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में उनके किरदार का नाम सुश्री ग्रेनाडा है।
गुरुवार, 7 जनवरी 2021
'वी कैन बी हीरोज' के सीक्वल में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा '
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें