मुम्बई 07 जनवरी, अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच एफएमसीजी और आईटी क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.74 अंक लुढ़ककर 48,093.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.90 अंक फिसलकर 14,137.35 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सेंसेक्स आज तेजी में 48,524.36 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान धातु और दूरसंचार कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर यह 48,558.34 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। एफएमसीजी और आईटी कंपनियों में जारी बिकवाली से यह 48,037.87 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत की गिरावट में 48,093.32 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 गिरावट में और 12 तेजी में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त में 14,253.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 14,256.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 14,123.10 अंक के दिवस के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में यह 0.06 प्रतिशत लुढ़ककर 14,137.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां तेजी में और 23 गिरावट में रहीं। बीएसई में आज कुल 3,227 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,969 में तेजी और 1,108 में गिरावट रही जबकि 150 कंपनियों के शेयरों के दाम स्थिर बंद हुए।
गुरुवार, 7 जनवरी 2021
सेंसेक्स 81 अंक लुढ़का;निफ्टी नौ अंक फिसला
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें