बिहार : कोरोना से सभी को स्वस्थ रखने की करनी है कोशिश : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

बिहार : कोरोना से सभी को स्वस्थ रखने की करनी है कोशिश : नीतीश

try-to-save-everyone-to-covid-nitish
पटना 05 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के कोरोना टीका के विरोध पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए संक्रमण के शुरू हो चुके दूसरे दौर में लोगों को सजग रहने की सलाह दी और कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी कर सभी को स्वस्थ रखने की कोशिश करनी होगी। श्री कुमार ने मंगलवार को यहां ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन-भागीदारी’ कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टीका बताकर टीकाकरण नहीं कराने की घोषणा के बारे में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, “कौन क्या बोलता है इसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। किसी को कुछ बोलने की आदत होती है, उसको लगता है कि बोलने से खबर छपती है तो इन सबके चलते लोग बोलते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनकी जो इच्छा है वह बोलता रहे उन्हें किसी के बारे में कुछ नहीं कहना है लेकिन इतना जरूर है कि कोरोना का पूरी दुनिया में असर है। अब तो कोरोना का दूसरा दौर भी इंग्लैंड में शुरू हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी को पूरी तरह से सजग रहना हैं और इसके लिए पूरी तैयारी करके सभी को हमें स्वस्थ रखने की कोशिश करनी है।

कोई टिप्पणी नहीं: