- #मनरेगा के तहत तमाम महिला पुरुषों को बर्ष में दो सौ दिन रोजगार एवं 500/- रुपया दैनिक मजदूरी सहित पांच डिसमिल बासभूमि, पक्का मकान,राशन कार्ड व नियमित राशन और बृद्धा पेंशन जैसे सबाल बनेंगे प्रमुख मुद्दे।
- #03 मार्च को पटना में आयोजित मजदूरों के बिधान सभा मार्च में भी खजौली प्रखंड से होगी भागिदारी।
मधुबनी/खजौली (आर्यावर्त संवाददाता), भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के कार्यकर्ताओं की बैठक दतुआर मुशहरी पर खेग्रामस के खजौली प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद दास की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के मधुबनी जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि जुगाड़ की भाजपा-जदयू सरकार रोजी रोटी,वास आवास, शिक्षा स्वास्थ, और जमीन मजदूरी के आम आवाम के सवालों से भाग रही है। दलितों-गरीबों-अक्लियतों-महिलाओं के ऊपर बढ़ते हमले और अपराध के प्रति सरकार मौन बनी हुई है। मनरेगा के नाम पर लूट मची है और प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 से 30 हज़ार तक का कमीशन संस्थाबद्ध स्वरूप ग्रहण कर लिया है।बूढ़े और बेसहारों को कई कई महीनों का पेंशन नही मिला है।।इस कोरोना काल में गरीबों और प्रवासी मज़दूरों ने भारी यातनाएं झेली हैं लेकिन भूख-बेकारी से परेशान बड़ी आबादी की समस्याएं सरकार के एजेंडा में नही है। उक्त सबालों को लेकर भाकपा-माले एवं खेग्रामस के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण गरीबों और मजदूरों द्वारा 09 मार्च को खजौली प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के समक्ष बिशाल प्रदर्शन किया जायेगा एवं 03 मार्च को पटना में आयोजित बिधान सभा मार्च में भी खजौली प्रखंड से भागिदारी होगी।
बैठक को माले के खजौली प्रखंड सचिव तारा देवी सदाय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें