आज 20 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक विदिषा बंद रहेगा।, युवा कंाग्रेस ने निकाला शहर के मुख्य मार्गो पर मषाल जुलूस
हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम परिजन को पन्द्रह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्यारसपुर निवासी श्री भंवरलाल की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक की पत्नी लक्ष्मीबाई कुशवाह को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है।
’हाई और हायर सेकेण्ड्री परीक्षाएं पूर्व अनुसार ही होंगी’
स्कूलों में पूर्व वर्षों अनुसार ही हाई और हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी । कोविङ -19 संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को ऑनलाइन, सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति में इस वर्ष अचानक कोई परिवर्तन प्रस्तावित करना व्यवहारिक एवं छात्रहित में नहीं होगा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2020-2021 के लिए पूर्व वर्षों अनुसार प्रश्न पत्र मुद्रण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुये परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
’वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च’
वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है । जीएसटी से पंजीयत व्यवसायी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, बकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित वाली संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिमसेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फाईनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, क्योस्क सेंटर, फैशन डिजाईनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यतरू वृत्तिकर जमा करायें । व्यापरियों से कहा गया है कि योजना का लाभ लेकर ब्याज एवं वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके।
दिशा की बैठक सोमवार को, समय परिवर्तन
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार 22 फरवरी को दोपहर दो बजे से आयोजित की गई थी। उक्त बैठक के समय में परिवर्तन कर सायं चार बजे जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ इमलिया में 21 से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें