तीन निकाय क्षेत्रों में आटो दर सामान्य
विदिशा जिले की तीन निकाय क्षेत्र क्रमशः विदिशा, सिरोंज, बासौदा में आटो परिवहन की दरे गत दिवस जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय की गई है। विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव, सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई इस बैठक में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने आटो यूनियन से प्राप्त दरो के प्रस्ताव की जानकारी प्रस्तुत की। जिस पर द्वय सांसदो सहित समिति के अन्य सदस्यों ने विचार विमर्श उपरांत अनुमोदित की है। नवीन दरो के अनुसार विदिशा, बासौदा, सिरोंज निकाय क्षेत्रों में आटो से परिवहन करने पर प्रथम एक किलोमीटर पर बीस रूपए इसके पश्चात् प्रत्येक किलोमीटर पर क्रमशः 15-15 रूपए की राशि सवारियों से लेने की सहमति व्यक्त की गई है। विदिशा निकाय क्षेत्र में आटो स्टेण्डो के संबंध में भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया है तदानुसार चिन्हित स्थलों पर सीमित संख्या में आटो पार्क किए जाएंगे जैसे-जैसे आटो स्टेण्ड में जगह खाली होती जाएगी दूसरे आटो पार्किंग स्थलों पर खडे होने लगेंगे। आटो चालको की पहचान हेतु ड्रेस व परिचय पत्र चालको को प्रदर्शित करने होगे। ऐसे आटो जिनके मालिक कोई और है चलाने का कार्य किसी अन्य के द्वारा किया जा रहा है इस प्रकार के प्रकरणो मेंं अनुबंध की कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिन बिन्दुओंं पर चर्चा की गई उनमें जिले में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट स्थानो की जांच, ट्रेक्टर -ट्राली आदि वाहनो में रिफलेक्टर लगाए जाने, नियम विरूद्व, बेतरकीब पार्किंग के नियंत्रण पर चर्चा, शहर में घूम रहे आवारा पशुओं के नियंत्रण पर चर्चा, नदी-नालो एवं निर्माणाधीन सड़को पर सांकेतिक चिन्ह लगाने पर चर्चा, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने एवं उनसे चालक लायसेंस निरस्तीकरण पर चर्चा, आटो रिक्शा से स्कूली बच्चों के अवैध परिवहन एवं पात्रता से अधिक संख्या में परिवहन तथा किराया निर्धारण पर चर्चा, दुर्घटनाओं में कमी हेतु कार्य योजना पर चर्चा, नगरपालिका क्षेत्र विदिशा एवं बासौदा में नगरीय परिवहन सेवा उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए है।
उपार्जन के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें
जन हितैषी निर्णयों का पालन पर सभी ने सहमति व्यक्त की क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक सम्पन्न
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु सोमवार को प्रदेश के गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई है। उक्त बैठक में विदिशा, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य सदस्यगण मौजूद थे। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने गृह विभाग के द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशो की जानकारी से समिति के सदस्यगणो को अवगत कराते हुए बताया कि जिले मे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु पूर्वानुसार मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की आवश्यकता परलिक्षित हो रही है। उन्होंने बताया कि समीपवर्ती राज्य में कोविड 19 के प्रकरणो में तेजी से वृद्वि को ध्यानगत रखते हुए प्रदेश में रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सीमावर्ती जिलो के साथ-साथ अन्य जिलो को दिशा निर्देश जारी किए गए है और उन्हे जिला क्राइसेस मैनजमेंट कमेटी की बैठक 23 फरवरी तक आवश्यक रूप से आयोजित कर कोविड 19 की रोकथाम के विषय पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय स्थानीय परिस्थितियों अनुसार लिए जाए। समिति के सदस्यों द्वारा मास्क का प्रयोग पर पुनः बल दिया गया है इसका पालन नही करने वालो के खिलाफ पूर्वानुसार चालानी कार्यवाही करने हेतु जिला प्रशासन को अधिकृत किया गया है। कलेक्टर डॉ जैन ने किए जाने वाले प्रबंधो से भी अवगत कराया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 145 आवेदन प्राप्त हुए
आवेदकों तक सीधे पहुंचे कलेक्टर
जनसुनवाई कार्यक्रम मेंं कलेक्टर डॉ पंकज जैन सीधे आवेदकों के बैठक स्थलो पर पहुंचकर उनसे आवेदन प्राप्त कर निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए मार्क करने लगे, पूरी प्रक्रिया के दोरान आवेदकगण अपनी-अपनी चेयर पर बैठे रहें। कलेक्टर डॉ जैन के साथ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग भी उपस्थित रहीं। कलेक्टर डॉ जैन ने अनेक आवेदको को आवेदन प्राप्ति के उपरांत निराकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी मौखिक दी है। आज प्राप्त अधिकांश आवेदन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृत ना होना, अतिक्रमण हटाने से संबंधित शिकायतो के अलावा, सीमांकन कराने, आवास, बिजली बिल कम कराने, मुआवजा की राशि दिलाने तथा स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित करने के अलावा पेंशन की राशि में वृद्वि करने के अलावा अन्य व्यक्तिगत हितार्थ पर आधारित आवेदन प्राप्त हुए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा तहसीलदार शहरी श्रीमती सरोज अग्निवंशी, ग्रामीण श्री केएन ओझा के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे।
एम्पलाई सेल्फ सर्विस माडयूल का प्रशिक्षण आज
एकीकृत कोषालयीन कम्प्यूटरीकृत परियोजना आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस (ईएसएस) मॉडयूल का प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 फरवरी की प्रातः 11 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट के ई दक्ष केन्द्र में आयोजित किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में जिन 16 विभागो के अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे उनमें खण्ड शिक्षा अधिकारी नटेरन, एनसीसी कार्यालय विदिशा, जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र विदिशा के प्राचार्य, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विदिशा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग, जिला उपभोक्ता फोरम विदिशा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्यारसपुर, कुटुम्ब न्यायालय विदिशा, आदिम जाति कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, जिला पुरातत्व, मत्स्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय विदिशा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को ईएसएस में किए गए परिवर्तन एवं प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों को पुनः समझाने के लिए उपरोक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया हैं जिसमें प्रत्येक आहरण एवं संवितरण कार्यालय से कम्प्यूटर कार्य करने वाले लेखापाल एवं स्थापना लिपिक को उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है।
औषधीय पौध खेती पर प्रशिक्षण आज
उद्यानिकी विभाग के द्वारा जिले में उद्यानिकी एवं औषधीय पौध खेती को बढावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि उद्यानिकी फसलों से अवगत कराने हेतु किसानो के लिए हर स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी के तहत आईटीसी चौपाल सागर ढोलखेडी में 24 फरवरी की प्रातः 11 बजे से औषधीय पौधो से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री व्यास ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को अश्वगंधा व तुलसी की खेती कैसे करें इससे होने वाले मुनाफे तथा शासन स्तर से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगी वहीं प्रशिक्षणार्थियों की औषधीय पौध खेती संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने औषधीय खेती के इच्छुक कृषकबंधुओं से उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आग्रह किया है। सहायक संचालक श्री व्यास ने बताया कि विदिशा जिले में वर्ष 2021-22 में औषधीय खेती के अंतर्गत तुलसी व अश्वगंधा की खेती क्रमशः एक- एक हजार एकड़ क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।
आपरेशन ग्रीन योजना तहत पचास प्रतिशत अनुदान उपलब्ध
आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आपरेशन ग्रीन योजना का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी किया जा रहा है। ततसंबंध में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संज्ञान में लाया गया है कि प्रदेश की मंडियो में प्याज, आलू, टमाटर फसल के मूल्यों में पिछले तीन वर्षो के औसत मूल्यों में गिरावट होने के कारण ‘‘डिस्ट्रेस सेल’’ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत योजना ‘‘आपरेशन ग्रीन’’ के दिशा निर्देशो तहत सभी फल, सब्जियों हेतु उनके भण्डारण एवं परिवहन पर पचास प्रतिशत अनुदान का लाभ फल प्रसंस्करण करने वाले एफपीओ, एफपीसी, सहकारी समितियां, कृषक लायसेंस वाले कमीशन एजेन्ट, निर्यातक राज्य विपणन, सहकारी संघ एवं रिटेलर्स ले सकेंगे। उक्त संस्थाएं प्रदेश के कृषकों से प्याज की खरीदी कर उसके भण्डारण एवं परिवहन पर अनुदान प्राप्त कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
सफलता की कहानी : मिनिटो में रानी की मंशा पूरी हुई
कृषक नहरो का पानी सिंचाई हेतु उपयोग ना करें
विदिशा एवं रायसेन जिले के अंतर्गत सम्राट अशोक सागर परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में आने वाले समस्त कृषकों को जल संसाधन विभाग के माध्यम से सूचित किया गया है कि नहरो में से रबी सिंचाई हेतु पानी लेना बंद करें। वर्तमान में नहरो के माध्यम से विदिशा शहर के आम नागरिकों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सम्राट अशोक सागर (हलाली) डेम से पानी छोडा गया है। यदि कृषकगण रबी सिंचाई हेतु पानी लेते है तो उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वंय जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर एवं जिला जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में नौ अक्टूबर को सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि सम्राट अशोक सागर परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में आने वाले समस्त कृषकों को रबी सिंचाई हेतु पलेवा एवं दो पानी की घोषणा की गई थी किन्तु 22 फरवरी की स्थिति में सम्राट अशोक सागर परियोजना का जल स्तर 54 मीटर है तथा 44.87 मिलियन घन मीटर पानी उपलब्ध है। विदिशा शहर के आम नागरिकों को पेयजल हेतु सम्राट अशोक सागर से आज 23 फरवरी को कालीदास बांध विदिशा तक नहरो के माध्यम से जल प्रवाहित किया गया है। उक्त नहरो के मार्ग संबंधी कृषकों से विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके जैन ने आग्रह किया है कि पेयजल उपयोग हेतु डेम से प्रवाहित किया गया पानी का उपयोग सिंचाई के लिए कदापि ना करें।
अवैध मदिरा के चार प्रकरण पंजीबद्ध , एक लाख 29 हजार के मादक पदार्थ जप्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें