पटना,23 फरवरी। बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के NH 31 के पास सड़क हादसे में मंगलवार की सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि सभी एक ही गाड़ी से फुलवरिया सिद्धि महतो की बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखने आए थे और इसी दौरान उनकी स्कार्पियो हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों में से 6 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में कैलाश महतो, सिद्धि महतो, नंदलाल महतो, अर्जुन महतो, सुंदरी महतो और अजय महतो शामिल हैं। हादसे में घायल हुए लोगों का फिलहाल इलाज जारी है, उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए सभी लोग समस्तीपुर के रहने वाले थे। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'कटिहार में कुर्सेला के पास सड़क हादसे मे 6 लोगों की मौत का समाचार दुखद है। मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना। पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि और घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। इस बीच खबर है सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गई है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।मुख्यमंत्री ने इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री भक्त चरण दास एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने भी बिहार के कुर्सेला में सड़क दुर्घटना में मृत 6 लोगों एवं कई घायल लोगों की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। श्री भक्त चरण दास एवं डा0 मदन मोहन झा ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 22 फरवरी को भी कटिहार जिला में 6 लोगों की मौत हुई थी। दोनों नेताओं ने मृतक के परिजनों को मुआबजा देने एवं राज्य सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय को बसों, ट्रकों एवं अन्य गाड़ियों के परिचालन एवं उसके गति पर नियंत्रण रखने का आग्रह किया है। कटिहार में सोमवार सुबह भी बड़ा हादसा हुआ था, जब एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। इसमें ऑटो रिक्शा में सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए। कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया। ऑटो रिक्शा में सवार लोग भंगहा फलका के रहने वाले बताए जाते हैं और एक बैंडपार्टी के सदस्य थे और पड़ोसी जिला पूर्णिया में एक बारात में शामिल होकर कुर्सेला जा रहे थे।
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021
बिहार : स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों की मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें