गया: बिहार के पशु व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के शराबबंदी को असफल बताया है। दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा कि शराबबंदी अच्छी पहल है। लेकिन, प्रदेश में यह सफल होता नहीं दिख रहा है। मुकेश सहनी ने शराबबंदी कानून जनहित के लिए सही ठहराते हुए कहा कि इस कानून को जितना सफल होना चाहिए था, उतना सफल नहीं है। राज्य को प्रतिवर्ष 7000 करोड़ का नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके प्रदेश में कानून लागू है। सहनी ने कहा कि यह कानून तभी सफल होगा, जब लोग जागरूक होंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी शराब होने की जानकारी मिले, उसका वीडियो बनाकर वायरल करें, तुरंत एक्शन होगा। ज्ञातव्य हो कि नीतीश कुमार की शराबबंदी को लेकर पूर्व लोजपा व भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया भी यही कहते हैं कि बिहार का हजारों करोड़ रुपये दूसरे प्रदेश में जा रहा है। इसके अलावा सहनी ने लालू यादव के जमानत को लेकर कहा कि यह कानून व कोर्ट का मामला है। संवैधानिक नियम के अनुसार ही सबकुछ होता है। विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर मुकेश सहनी ने सभी जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश देते हुए अविलंब लक्ष्य को पूर्ण करें।
रविवार, 21 फ़रवरी 2021
बिहार : शराबबंदी असफल, बिहार को हो रहा 7000 करोड़ का नुकसान : साहनी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें