नयी दिल्ली, 08 फरवरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलने देने का आग्रह करते हुए कहा है कि हमारा लोकतंत्र मजबूत है और इसको स्वस्थ बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी दलों के नेताओं की है। श्री सिंह ने कहा कि हमारे संविधान ने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की व्यवस्था है। लोकतंत्र स्वस्थ और मजबूत बना रहे इसके लिए पहले से परंपराएं चली आ रही हैं। हर बार आम चुनाव के बाद राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हैं और नये साल पर भी इसी तरह की परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है। संसद की कार्यवाही शुरू होती है तो साल की शुरुआत में राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करते हैं और इस बार भी उसी परंपरा का निर्वहन किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था है और यही संस्थाएं हमारी स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है। इस बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा पूरी हो चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा का जवाब भी दे चुके हैं लेकिन लोकसभा में इस पर अभी चर्चा शुरू नहीं हुई है। इस प्रस्ताव पर चर्चा कराने की परंपरा है और यह परंपरा टूटनी नहीं चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा “संसद की परंपरा कायम रहे यह किसी एक दल की नहीं बल्कि सभी दलों के सदस्यों की जिम्मेदारी है। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी सदस्य चाहते भी हैं कि यह परंपरा टूटनी नहीं चाहिए इसलिए मेरा सभी दलों के सदस्यों से राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर शांतिपूर्वक और लोकतंत्र की परंपरा के अनुरूप चर्चा करने देने और उसमें हिस्सा लेने का अनुरोध है।”
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021
लोकतंत्र को मजबूत बनाना सभी दलों की जिम्मेदारी : राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें