बेतिया : जिलाधिकारी ने लिया कोविड-19 टीका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

बेतिया : जिलाधिकारी ने लिया कोविड-19 टीका

betiya-dm-take-vaccine
बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार जीएनएम स्कूल, बेतिया के प्रांगण में अवस्थित टीकाकरण स्थल पर कोविड-19 टीका लिया गया। टीका लेने के पूर्व जिलाधिकारी आधार डाॅक्यूमेंट का संबंधित पोर्टल से मिलान किया गया, तत्पश्चात टीका कक्ष में कोविड-19 टीका दिया गया। टीका देने के बाद आधे घंटे तक जिलाधिकारी को ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। कोविड-19 टीका लेने के पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 का टीका प्रत्येक सरकारी अधिकारी एवं कर्मी को अनिवार्य रूप से लेना है। इसके लिए सभी कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार अचूक रूप से कोविड-19 का टीका लेने के लिए निर्देशित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि 2020 कोविड-19 आपदा का वर्ष रहा है। तमाम तरह की चुनौतियों को स्वीकारते हुए उसका समाधान किया गया। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों, कर्मियों एवं समस्त जिलेवासियों से अपील की गयी। कोविड-19 से से ग्रसित व्यक्तियों की इलाज एवं देखरेख के लिए कोविड-19 अस्पताल को संचालित किया गया।  उन्होंने कहा कि 2021 में कोविड-19 के संक्रमण को दूर करने के लिए भारत निर्मित टीका सामने आया है। सबसे पहले यह टीमा हेल्क केयर वर्कर को दिया गया। इसके पश्चात सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मियों को दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निदेशित किये जाने पर और भी अन्य व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका दिया जाना है।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका आने के बावजूद सभी को कोविड-19 प्रोटोकाॅल यथा-दो गज की दूरी का अनुपालन, मास्क अथवा फेस कवर अनिवार्य रूप से पहनना है। समय-समय पर अपने हाथों की अच्छी तरह से साबुन अथवा सैनेटाइजर से सफाई भी करनी है।

कोई टिप्पणी नहीं: