जम्मू, 13 फरवरी, जम्मू ऐंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) का अध्यक्ष भीम सिंह को चुना गया है। कुछ दिन पहले उनके भतीजे बलवंत सिंह मनकोटिया ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जेकेएनपीपी के 79 वर्षीय संस्थापक भीम सिंह को मार्च 2023 तक के लिए अध्यक्ष चुना गया है। इसमें कहा गया, ‘‘मनकोटिया के इस्तीफे के बाद सर्वसम्मति से यह घोषणा की जाती है कि जम्मू ऐंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह होंगे।’’ मनकोटिया ने पार्टी के अध्यक्ष पद से 10 फरवरी को इस्तीफा दिया था। अध्यक्ष पद संभालने के बाद सिंह ने संदेश में कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के राज्य के दर्जे को बहाल करने और इसका पुनर्गठन करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग भी लोकतंत्र और बुनियादी अधिकारों का वह आनंद उठा सकें जो देश के बाकी नागरिकों को प्राप्त है। इस बीच, जेकेएनपीपी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह ने भाजपा पर ‘‘विपक्ष को तोड़ने की साजिश रचने’’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘भगवा ब्रिगेड के शिकारी विरोधी स्वरों को कुचलने के लिए हर तरह का कदम उठा रहे हैं। विपक्षी नेताओं को अपने दलों को छोड़ने के लिए भाजपा द्वारा लुभावने प्रस्ताव दिए जा रहे हैं और बेहतर राजनीतिक संभावनाओं के वादे किए जा रहे हैं। न केवल यह, बल्कि उन्हें अपने पाले में लाने के लिए डराने धमकाने के तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।’’
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021
जेकेएनपीपी के अध्यक्ष चुने गए भीम सिंह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें