बाइडन और मोदी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

बाइडन और मोदी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध

biden-modi-will-make-strong-relation
वाशिंगटन, नौ फरवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वाकांक्षी प्रारूप तय किया। दोनों नेताओं ने कोविड-19 से मिलकर मुकाबला करने पर सहमति जताई तथा जलवायु परिवर्तन पर आपसी साझेदारी को नया स्वरूप देने पर प्रतिबद्धता जाहिर की। बाइडन और मोदी ने दोनों देशों की जनता के फायदे के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण तथा वैश्विक आतंकवाद के खतरे का मिलकर सामना करने पर भी सहमति प्रकट की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। बातचीत का ब्यौरा देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के वास्ते नजदीकी सहयोग को जारी रखने पर सहमति जताई। इसमें नौवहन की स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और ‘क्वाड’ के जरिये मजबूत क्षेत्रीय अवसंरचना का निर्माण शामिल है। बातचीत के दौरान बाइडन ने विश्व भर में लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा के अपने संकल्प को रेखांकित किया और कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता भारत अमेरिका संबंधों का आधार है। इसमें कहा गया, “इसके अलावा दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि बर्मा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कानून का पालन होना चाहिए। दोनों नेताओं ने कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की प्रकिया को जारी रखने और आने वाले समय में भारत तथा अमेरिका के संबंधों को आगे ले जाने पर सहमति जताई।” बाइडन और मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने  कहा, “सहयोग के लिए हमारा महत्वाकांक्षी एजेंडा है और आने वाले दिनों में आप कामकाज होता देखेंगे।” संधू ने कहा, “ हम भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही हम कोविड-19, अर्थव्यवस्था में सुधार, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद से मुकाबला, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जैसी क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए तीन नवंबर को हुए चुनाव के बाद बाइडन और मोदी के बीच फोन पर यह दूसरी बार वार्तालाप हुई। संधू ने कहा कि हाल के दिनों में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्षों से बातचीत की थी जो बहुत अच्छी और दूरगामी दृष्टिकोण वाली रही।

कोई टिप्पणी नहीं: