वाशिंगटन, नौ फरवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वाकांक्षी प्रारूप तय किया। दोनों नेताओं ने कोविड-19 से मिलकर मुकाबला करने पर सहमति जताई तथा जलवायु परिवर्तन पर आपसी साझेदारी को नया स्वरूप देने पर प्रतिबद्धता जाहिर की। बाइडन और मोदी ने दोनों देशों की जनता के फायदे के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण तथा वैश्विक आतंकवाद के खतरे का मिलकर सामना करने पर भी सहमति प्रकट की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। बातचीत का ब्यौरा देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के वास्ते नजदीकी सहयोग को जारी रखने पर सहमति जताई। इसमें नौवहन की स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और ‘क्वाड’ के जरिये मजबूत क्षेत्रीय अवसंरचना का निर्माण शामिल है। बातचीत के दौरान बाइडन ने विश्व भर में लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा के अपने संकल्प को रेखांकित किया और कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता भारत अमेरिका संबंधों का आधार है। इसमें कहा गया, “इसके अलावा दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि बर्मा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कानून का पालन होना चाहिए। दोनों नेताओं ने कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की प्रकिया को जारी रखने और आने वाले समय में भारत तथा अमेरिका के संबंधों को आगे ले जाने पर सहमति जताई।” बाइडन और मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा, “सहयोग के लिए हमारा महत्वाकांक्षी एजेंडा है और आने वाले दिनों में आप कामकाज होता देखेंगे।” संधू ने कहा, “ हम भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही हम कोविड-19, अर्थव्यवस्था में सुधार, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद से मुकाबला, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जैसी क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए तीन नवंबर को हुए चुनाव के बाद बाइडन और मोदी के बीच फोन पर यह दूसरी बार वार्तालाप हुई। संधू ने कहा कि हाल के दिनों में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्षों से बातचीत की थी जो बहुत अच्छी और दूरगामी दृष्टिकोण वाली रही।
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021
बाइडन और मोदी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें