बिहार : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

बिहार : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू

bihar-budjet-session-starts
पटना : राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ बिहार विधानमंडल की बजट सत्र का शुरुआत हो गया है। राज्यपाल ने सेंट्रल हॉल में लगभग 40 मिनट तक का अभिभाषण किया। इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और उसकी उपलब्धियों की चर्चा की गई। उन्होंने सरकार की विभिन्न कार्य योजनाओं को विस्तार से सदन में रखा। राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था, युवाओं के लिए नीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, जैसे आधारभूत संरचना पर सरकार की क्या नीति है इसको राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के माध्यम से सेंट्रल हॉल में पढ़ा। इसके आगे उन्होंने राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 99 फ़ीसदी से ऊपर है और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई है।राज्य सरकार ने कोरोना के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। विधि व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। कानून व्यवस्था के साथ-साथ समाज का विकास सरकार की प्राथमिकता है समाज में सामाजिक सौहार्द बना रहे और आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। फागू चौहान ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा कि पीएमसीएच को अब सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिया है राज्य में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को और विकसित किया जा रहा है जल्दी हार्ट ट्रांसप्लांट जैसी सुविधा की शुरुआत हो जाएगी 5540 करोड़ की लागत से पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं: