पटना : राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ बिहार विधानमंडल की बजट सत्र का शुरुआत हो गया है। राज्यपाल ने सेंट्रल हॉल में लगभग 40 मिनट तक का अभिभाषण किया। इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और उसकी उपलब्धियों की चर्चा की गई। उन्होंने सरकार की विभिन्न कार्य योजनाओं को विस्तार से सदन में रखा। राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था, युवाओं के लिए नीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, जैसे आधारभूत संरचना पर सरकार की क्या नीति है इसको राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के माध्यम से सेंट्रल हॉल में पढ़ा। इसके आगे उन्होंने राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 99 फ़ीसदी से ऊपर है और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई है।राज्य सरकार ने कोरोना के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। विधि व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। कानून व्यवस्था के साथ-साथ समाज का विकास सरकार की प्राथमिकता है समाज में सामाजिक सौहार्द बना रहे और आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। फागू चौहान ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा कि पीएमसीएच को अब सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिया है राज्य में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को और विकसित किया जा रहा है जल्दी हार्ट ट्रांसप्लांट जैसी सुविधा की शुरुआत हो जाएगी 5540 करोड़ की लागत से पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने वाला है।
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021
बिहार : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें