समस्तीपुर । आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:-
1. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगे और किसान के पास धान अधिप्राप्ति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई।
2. जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को पुनः सभी मिलों की जांच कर एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
3. 1844 लॉट की अधिप्राप्ति अब तक हो चुकी है। (1 लॉट=403 क्विंटल)
4. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 720 लॉट धान अब तक मिलो में जा चुका है।
5. जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगर मिल नहीं चल रहा है तो 2 दिनों में जांच कर कार्रवाई करें।
साथ ही मिलो की जांच कराने का निर्देश सभी वरीय पदाधिकारी को दिया गया एवं रिपोर्ट करने का निदेश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें