श्री कृष्ण सरल सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

श्री कृष्ण सरल सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र

krishna-gopal-mishra-honored
साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था 'शाम ए यादगार' द्वारा सुदीर्घ साहित्य सेवा के लिए डॉ कृष्णगोपाल मिश्र को श्री कृष्ण सरल सम्मान प्रदान किया गया। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत डॉ.मिश्र कविता, निबंध, आलोचना और कोशग्रंथ लेखन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं। भारतीय काव्यशास्त्र के विशेषज्ञ डॉ. मिश्र को रस-सिद्धान्त पर तुलनात्मक लेखन के लिए डी. लिट. की उपाधि प्राप्त हुई। राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके दो सौ से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। अपनी विशिष्ट व्याख्यान शैली के कारण प्रभावशाली वक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाले  डॉ. मिश्र ने विभिन्न राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय  साहित्यिक गोष्ठियों में अध्यक्षता एवं सहभागिता की है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरजाशंकर शर्मा (पूर्व विधायक नर्मदापुरम) एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनोद निगम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष व्यास ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: