प्राप्त दावा आपत्ति का करें शीघ्र निष्पादन-डीएम
उन्होंने कहा कि चुकी एक चरण में दो या तीन जिले में ही चुनाव होना है। इसलिए पूरे राज्य की नजर जिले के चुनाव पर रहेगी। प्रत्येक सप्ताह एक चरण का चुनाव होगा और यह पूरे बिहार में मार्च से प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेगा। दरभंगा में 4457 मतदान केंद्र हैं इन केंद्रों पर सामग्री, ईवीएम एवं मतदान कर्मियों को भेजने के लिए भारी संख्या में वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भी पूरी तैयारी करनी होगी। जिला परिषद के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं मुखिया सहित शेष पदों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी है। निर्वाची पदाधिकारी को ही चुनाव की सारी तैयारी करनी है। चुकी समय कम है, इसलिए तैयारी प्रारंभ कर दी जाए। पैक्स चुनाव 2021 को लेकर की गई समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. अमजद हयात ने बताया कि दरभंगा जिला में 85 पैक्स के लिए चुनाव 15 फरवरी को कराया जाना है। जिसके लिए 111भवनों में 359 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं तारडीह प्रखंड में चुनाव नहीं कराया जाना है। शेष प्रखंडों में सबसे ज्यादा 49 मतदान केंद्र दरभंगा सदर प्रखंड में हैं। बहादुरपुर में 41, केवटी में 36, बेनीपुर में 31, मनीगाछी में 31, बिरौल में 28, एवं घनश्यामपुर में 24 मतदान केंद्र हैं। शेष प्रखंडों में मतदान केंद्रों की संख्या कम है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान तिथि को ही मतगणना संपन्न करा ली जाए। इसके लिए आवश्यकता अनुसार मतगणना टेबुल की संख्या बढ़ा दी जाए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर सभी अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष के साथ शांति समिति की बैठक कर लें तथा जहां पूर्व में विवाद हुए हैं वहां विशेष नजर रखी जाए। बैठक में उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,दरभंगा राकेश कुमार गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी,दरभंगा अजय कुमार, डीसीएलआर सदर, दरभंगा मो0 शार्दुल हसन एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सतज्ञानेश्वर सहनी ने कहा कि मनीगाछी प्रखंड के नेहरा पूर्वी एवं नेहरा पश्चिमी पंचायत के करीब 250 मतदाताओं का नाम वर्ष-2016 आम पंचायत चुनाव में गुप्त रूप से इधर से उधर कर दिया गया था। जिसकी जानकारी लोगों को चुनाव के समय हुआ था। पदाधिकारियों की इस गलती की वजह से वे मतदाता वर्ष-2016 से अभी तक दोनों पंचायत से सरकारी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही नेहरा पश्चिमी पंचायत के वार्ड-12 के आँगनबाड़ी केंद्र पर बहाल सेविका-सहायिका में से अभी भी सहायिका का नाम नेहरा पश्चिमी पंचायत के मतदाता सूची में है। जबकि सेविका का नाम नेहरा पूर्वी पंचायत के वार्ड-7 में दर्ज हो जाने के कारण उसी केंद्र को नेहरा पूर्वी पंचायत में अंकित कर दिया गया है। काम करनेवाली सेविका एवं सहायिका दो अलग-अलग पंचायतों का एक केंद्र पर कहाँ तक तर्क संगत है ये तो अधिकारी ही जानेंगे। अभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीगाछी को इस संबंध में नेहरा पूर्वी पंचायत के महेश सहनी द्वारा 30 जनवरी को आपत्ति दर्ज कराया गया है। डीएम साहब आपसे नम्र निवेदन है कि जबतक नया परीसिमन न बने तब तक पूराने परीसिमन के तहत बने मतदाता सूची बहाल करने का कृपा करेंगे। ताकि मतदाता दोहरी लाभ प्राप्त न कर सके।
दरभंगा समाचार, मिथिला समाचार, samachar mithila, samachar mithila, mithila news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें