सरायकेला. जब झारखंड के मंत्री और नेता जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए नहीं आए थे,तब मंच पर रंगारंग कार्यक्रम शुरू कर दिया गया. जनाक्रोश रैली में भाग लेने आयी महिला ने मंच पर “लैला में लैला, ऐसी हूं लैला” के गाने पर जमकर डांस करने लगी. अब इस डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.जमकर कांग्रेस की खिंचाई हो रही है. केंद्रीय सरकार के द्वारा लाये गये तीन काले कृषि कानून के विरोध में बीते साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर हज़ारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.इस कृषि बिल के विरोध में और किसानों के समर्थन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा राज्य के हर जिले में जनाक्रोश रैली आयोजित कर रही है. ठीक ऐसी ही एक रैली बीते 19 फऱवरी को सरायकेला-खरसावां जिले में पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित हुई थी. जनाक्रोश रैली कुकडू हाट मैदान में किया गया. जिसमें केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध मे सभा आयोजित की गयी.इस जनाक्रोश रैली में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी. रैली में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी शामिल हुए थे. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरे देश की जनता भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ गोलबंद हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ऐसे कानूनों को थोपने का काम किया है जिनका कोई महत्व नहीं है. नोटबंदी, जीएसटी और अब कृषि कानून से बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों और किसानों के साथ खड़ी है. हम किसानों का दर्द समझते हैं. शैलज सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में जनता त्रस्त है. आए दिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढऩे से देश में हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में तनिक भी शर्म नहीं है. भाजपा बढ़ती महंगाई की आलोचना करने के बजाय कुतर्क देकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं. इस मौके पर कपाली नगर परिषद के मेयर शोभारानी महतो, डिप्टी मेयर सरवर आलम, जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, कांग्रेसी नेता राणा सिंह पार्षद मोहम्मद इरफान, समाजसेवी ललित महतो, झामुमो नेता मोहम्मद मुर्तज, सुनील महतो, कुकड़ु प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, महेश्वर महतो, मोहम्मद शमशेर, समद अंसारी मुबारक हुसैन आदि उपस्थित थे. जन आक्रोश रैली के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने कुकड़ू पंचायत भवन परिसर में विकलांगों के बीच ट्राईसाईकिल तथा महिला समितियों के बीच चेक का वितरण किया. रैली में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी शामिल को आने में विलम्ब होने पर इनके आने के पहले ही जिला कांग्रेस ने मंच पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर डाला.मंच पर एक महिला ने “लैला में लैला,ऐसी हूं लैला” के गाने पर जमकर डांस किया. अब इस डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस गीत पर एक युवती डांस कर रही है। मंच के पीछे कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली का पोस्टर टंगा है.यह वीडियो झारखंड में बहुत वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो सरायकेला-खरसावां में 19 फरवरी को हुई जनाक्रोश रैली का है. आयोजन कांग्रेस की अल्पसंख्यक इकाई ने किया था.
रविवार, 21 फ़रवरी 2021
एक महिला ने “लैला में लैला,ऐसी हूं लैला” के गाने पर जमकर डांस किया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें