एकता परिषद ने बैगा टोला नवलपुर में श्रमदान शिविर का शुभारम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

एकता परिषद ने बैगा टोला नवलपुर में श्रमदान शिविर का शुभारम्भ

  • श्रम शक्ति अपनाना है, गाँव को सुन्दर बनाना है’ नारे के साथ एकता परिषद के श्रमदान शिविर का शुभारम्भ
  • मेड़ बंदी कार्य में जुटे चयनित ग्रामीण मजदूर

ekta-parishad-laver-donation
बालाघाट (छत्तीसगढ़)। आज से जन संगठन एकता परिषद के श्रम शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय श्रमदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। जो 10 फरवरी तक चलेगा। एकता परिषद् बालाघाट के जिला समन्वयक  सुरक्षालाल बोंडे ने शनिवार को बताया कि प्रयोग समाज सेवी संस्था, तिल्दा,रायपुर,छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में बैहर ब्लॉक की पंचायत कदला के नवलपुर गांव में पांच दिवसीय श्रमदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। इसके अंतर्गत चयनित 50 ग्रामीण, श्रमदान के द्वारा खेतों की मेड़बंदी की जाएगी।  उन्होंने कहा कि श्रमदान शिविर शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष सोनाली कुशराम, और एकता परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनीश कुमार और गो रुर्बन के युवा साथी मुदित श्रीवास्तव मौजूद रहे।  इस अवसर पर अनीश कुमार ने कहा कि एकता परिषद की ओर से देश भर में चल रहे श्रम शक्ति अभियान के बारे जानकारी दी और कहा कि श्रमिकों के सम्मान के बिना देश का विकास अधूरा है और देश के निर्माण में श्रमिकों का मत्वहपूर्ण योगदान है।  मौके पर मुदित श्रीवास्तव ने युवाओं और श्रमिकों की शक्ति को एकजुट कर काम करने की बात कही। इस सम्बंध में एकता परिषद के बालाघाट के जिला समन्वयक सुरक्षालाल बोंडे ने बताया कि यह शिविर 6 से 10 फरवरी 2021 तक चलेगा। शिविर समापन पश्चात अतिथियों के कर कमलों से श्रमदानकर्ता ग्रामीणों को राशन सामग्री सम्मान किट वितरित की जायेगी।  शिविर में कोविड - 19 के नियमों का पालन भी किया जा रहा है। इस मौके पर भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष सोनाली कुशराम ने एकता परिषद द्वारा किये जा रहे प्रयासों, रचनात्मक कार्यो, श्रमदान शिविर एवं गरीबों के हितार्थ  जिले भर में  जारी समाज सेवा के कार्यों की सराहना की एवं उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी भी दी। शिविर में धनीराम मरावी, धुवारीलाल धुर्वे, मनिदास धारवैया, सहित श्रमदानकर्ता, ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: