- SXCMT में नुक्कड़ महोत्सव, जश्न-ए-नुक्कड़ के समापन, अंतिम दिन सात समूह प्रदर्शन किये
पटना, 21 फरवरी। दीघा-आशियाना रोड पर स्थित है येसु समाज ,पटना प्रांत के द्वारा संचालित है संत जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SXCMT)। इसके कैंपस में है फादर जैकब स्रामपिक्कल रंगमंच।SXCMT के द्वारा निर्मित रंगमंच पर समापन दिन मुस्कुराहट, आंसू, प्रेरणा, दर्द, जुनून आदि भावनाओं के क्षण देखने को मिले जब सात थिएटर ग्रुप ने अपने नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया । SXCMT के मास कम्युनिकेशन विभाग और ज़ेवियर थिएटर क्लब द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक महोत्सव का आयोजन किया गया था। दर्शकों की जीवंत प्रतिक्रियाओं को अपनाते हुए, जिन्होंने इस कारण की सराहना की और संदेश को समझा, थिएटर समूहों ने अपने नाटकों के द्वारा समाज को लुभाने वाले विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रभावी प्रयास किए। समापन के दिन प्रेरणा, पटना द्वारा ‘खोजत बहे अंधेर’, चिराग, बक्सर द्वारा ‘जीने का संघर्ष’; आईपीटीए, पटना सिटी द्वारा ‘फर्क कहाँ है’; निर्माण मंच, हाजीपुर द्वारा ‘कुत्ते’; पुण्यार्क, पंडारक द्वारा ‘भ्रस्टाचार’; सूत्रधार, खगौल द्वारा ‘चंदा पुकारे’ और जेवियर थिएटर क्लब, पटना द्वारा ‘कामठीपुरा के मैडम’ नाटकों का मंचन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने रंगकर्मी श्री समी अहमद उपस्थित थे।श्री अहमद, SXCMT के रेक्टर फादर जॉय कर्मपुरमम एसजे और प्रिंसिपल फादर टी निशांत एसजे ने सभी टीम को स्मृति चिन्ह और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया । इस अवसर पर बोलते हुए, श्री अहमद ने कहा कि नुक्कड नाटकों के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी सभी विचारधाराओं और विश्वासों के संबंध में एक प्रभावी और आकर्षक तरीके से संदेश फैलाना है। विकास कुमार सिंह और रोशनी कुमारी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि संघमित्रा राजे सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें