पटना, 13 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भक्त चरण दास बिहार के विभिन्न जिलों में ‘किसान सत्याग्रह यात्रा’ के लिये आठ दिनों की यात्रा पर 20 फरवरी को पटना पहुँच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा ने बताया कि श्री भक्त चरण दास 20 फरवरी को बेगूसराय एवं खगड़िया, 21 फरवरी को सहरसा एवं मधेपुरा, 22 फरवरी को सुपौल एवं अररिया, 23 फरवरी को किशनगंज एवं पूर्णियाँ, 24 फरवरी को कटिहार एवं भागलपुर, 25 फरवरी को भागलपुर एवं बाँका जिला, 26 फरवरी को जमुई एवं मुंगेर, 27 फरवरी को लखीसराय, शेखपुरा एवं नवादा जिलों का दौरा कर 27 फरवरी को देर रात्रि पटना पहुँचेंगे। वर्मा ने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा लगातार श्री भक्त चरण दास के जिलों के कार्यक्रम में साथ रहेंगे। साथ ही सभी जिलों में ‘किसान पदयात्रा सत्याग्रह’ के दौरे का कार्यक्रम है जिसमें जिला कांग्रेस कमिटी के सभी वरिष्ठ नेता सभी मोर्चा संगठनों एवं प्रकोष्ठों के कार्यकत्र्ता उपस्थित रहेंगे।
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021
बिहार के विभिन्न जिलों में ‘किसान सत्याग्रह यात्रा’
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें