संगठन से दीपक की तरह प्रकाशमान रहता है कार्यकर्ता : प्रजापति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

संगठन से दीपक की तरह प्रकाशमान रहता है कार्यकर्ता : प्रजापति

  • शारदा विहार में आयोजित हुई लघु उद्योग भारती की दो दिवसीय बैठक

organisation-and-worker
लघु उद्योग भारती मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 20 - 21 फरवरी को शारदा विहार आवासीय विद्यालय, भोपाल में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के अधिकतम जिलों से पदाधिकारी उपस्थित रहे। दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री बलदेव भाई प्रजापति, पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र गुप्त एवं अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री  श्री सुधीर जी दाते द्वारा किया गया l प्रथम दिवस मैं संपूर्ण प्रदेश से आए हुए पदाधिकारियों को संगठन के कार्य विस्तार एवं रीति-नीति की जानकारी अभ्यास वर्ग के माध्यम से दी गई । बैठक में दूसरे दिन अलग-अलग चार सत्रों में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें की प्रथम सत्र में अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री बलदेव भाई प्रजापति की उपस्थिति में संगठन के कैलेंडर का विमोचन किया गया। श्री प्रजापति जी द्वारा कैलेंडर की खास बात बताते हुए यह बताया  कि यह कैलेंडर हिंदू संस्कृति अनुसार अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तैयार किया गया हैl विमोचन की इस श्रृंखला में संगठन के  ब्रोशर  एवं  ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के ब्रॉशर का भी अनावरण किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता द्वारा अपने स्वागत भाषण में पिछले 2 वर्षों में संगठन की जो उपलब्धियाँ रही  उसे सभी सदस्यों के सामने रखा गया इन उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी संगठन के नवीन ब्रोशर मैं भी अंकित की गई हैं। संगठन के महासचिव श्री राजेश मिश्रा द्वारा पिछले 2 वर्षों में संगठन का कार्य विस्तार की जानकारी  सभी पदाधिकारियों के सामने रखी गई । प्रदेश कार्यालय प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष श्री अरविंद मनोहर काले द्वारा  वर्ष 2020- 21 के आय-व्यय का हिसाब एवं प्रत्येक जिले में सदस्य संख्या की जानकारी सभी के समक्ष रखी और सभी पदाधिकारियों को फॉर्म अपलोडिंग की जानकारी से भी अवगत कराया। अन्य अलग-अलग सत्रों में उद्योगों एवं संगठन के विषय से  संबंधित विस्तृत चर्चा की गई जिनमें संगठन विस्तार ,  विभिन्न उत्पाद समूह बनाकर कार्य करने की रचना, ग्राम शिल्पी, ग्रामोद्योग को बढ़ावा देना एवं संगठन का प्रचार प्रसार प्रमुख रहा।  उद्योगों को अपने कर्मचारियों के लिए ई.एस.आई.सी को किस तरह अपनाना चाहिए, इस विषय पर संगठन के प्रदेश सचिव श्री संजय पटवर्धन ने  प्रशिक्षण दिया। अंतिम सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष  के साथ लघु उद्योग भारती के पूर्व पदाधिकारी डॉ अजय नारंग एवं श्री शिरीष परांडेकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपलब्ध हुए। श्री शिरीष जी ने जहां पदाधिकारियों को उद्योग परिवार एवं समाज के बीच में समन्वय बेहतर करना बताया वहीं डॉ अजय नारंग ने अपने  आध्यात्मिक सारगर्भित तथा तथ्य पूर्ण बातों से संगठन की भविष्य की रीति नीति कैसी हो इस बारे में प्रकाश डाला। सत्र के समापन पर अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री बलदेव भाई प्रजापति ने संगठन से जुड़े रहने पर कार्यकर्ता किस तरह दीपक की तरह प्रकाशमान रहता है यह बताया। साथ ही राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने हेतु उद्यमियों के लिए सही मार्ग क्या है यह बताया l आभार प्रदर्शन श्री एम.एम. शर्मा जी द्वारा किया गया। दो दिवसीय बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों सहित भोपाल के अनेक गणमान्य उद्यमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: