मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक-14.02.2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी श्री सत्यप्रकाश के द्वारा पैक्स चुनाव 2021, बसंत पंचमी एवं आगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त, मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी,जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी एवम् अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना पदाधिकारी, सभी पी॰सी॰सी॰पी॰, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्र के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने पैक्स चुनाव 2021, बसंत पंचमी एवं आगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर आवश्यक आदेश एवं दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पैक्स चुनाव 2021 के अवसर पर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार पटना के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन करते हुए पैक्स चुनाव 2021 को सफल, शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाना है। उल्लेखनीय है कि मधुबनी जिले के 17 प्रखण्ड के 72 पैक्स के 260 मतदान केन्द्र पर मतदान होना है। मतदान हेतु 17 प्रखण्डों में 14 जोन, 28 सेक्टर एवं 73 पी॰सी॰सी॰पी॰ को प्रति नियुक्त किया गया है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा की सरस्वती पूजा के दौरान कोविड-19 के गाइडलाईन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाय। विसर्जन में अबीर-गुलाल का प्रयोग वर्जित है। मूर्ति विसर्जन में भीड़ न लगाने का आदेश दिया। साथ हीं साथ अगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिए गए गाइडलाईन का अक्षरशः अनुपालन कराने का आदेश दिया।सभी वीक्षक/निरीक्षक के पास आई॰डी॰ कार्ड होना चाहिए,नहीं तो केन्द्राधीक्षक पर कार्रवाई करने का चेतावनी दिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों के गेट के आस-पास भीड़ न होने दें। केन्द्र के इर्द-गीर्द के सभी साईबर कैफे, फोटो स्टेट, का निरीक्षण मजिस्ट्रेट द्वारा करने का आदेश दिया।
रविवार, 14 फ़रवरी 2021
मधुबनी : पैक्स चुनाव एवं त्यौहार, परीक्षा को लेकर प्रशासन की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें