गया : तीन काला कृषि कानून से किसानों की स्थिति बदतर होने वाली है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

गया : तीन काला कृषि कानून से किसानों की स्थिति बदतर होने वाली है

three-farmer-bill-black
गया। कृषि कानून के विरोध में सोमवार को शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा शहर के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी के स्थूप स्थल से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए नयामतपुर गांव स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती के आश्रम तक पहुंची। इस दौरान मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, महासचिव संजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए। जगह-जगह पर पदयात्रा में शामिल लोगों का फूल.माला पहनाकर ने स्वागत किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों के लिए जो तीन कृषि कानून बनाया गया है, उसका विरोध पूरे भारतवर्ष में हो रहा है। जिन लोगों के लिए यह कानून लाया गया है अगर वे लोग इसे नहीं चाहते, तो इसे तत्काल प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए। लेकिन सरकार जबरन कृषि कानून को किसानों के ऊपर थोपना चाहती है। यह कहीं से भी सही नहीं है। एक तरफ जहां महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है। यह गरीबों को सताने का काम किया जा रहा है। इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पद यात्रा निकाली गई है।  पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, महासचिव संजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए। जगह-जगह पर पदयात्रा में शामिल लोगों का फूल.माला पहनाकर ने स्वागत किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों के लिए जो तीन कृषि कानून बनाया गया है, उसका विरोध पूरे भारतवर्ष में हो रहा है। जिन लोगों के लिए यह कानून लाया गया है अगर वे लोग इसे नहीं चाहते, तो इसे तत्काल प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए। लेकिन सरकार जबरन कृषि कानून को किसानों के ऊपर थोपना चाहती है। यह कहीं से भी सही नहीं है। एक तरफ जहां महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है। यह गरीबों को सताने का काम किया जा रहा है। इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पद यात्रा निकाली गई है। वहीं कांग्रेस महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने जो किसानों के लिए कानून बनाया है, वह पूरी तरह किसान विरोधी है। इसी के विरोध में हम लोग पद यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था। लेकिन आज वही नरेंद्र मोदी किसानों से मिलने तक नहीं जा रहे हैं। महीनों से किसान सड़कों पर है और नरेंद्र मोदी मूकदर्शक बने हुए हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो कृषि कानून लाया है उससे किसानों की स्थिति बदतर होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: