- डॉ फादर जैकब स्रामपिक्कल ने रवि भारती में रेणु खुला रंगमंच तैयार किये थे
- प्रिंसिपल फादर टी निशांत ने SXCMT में फादर जैकब स्रामपिक्कल एसजे के नाम पर ओपन एयर स्टेज का उद्घाटन किया
पटना,20 फरवरी। सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SXCMT), पटना, के परिसर में फादर जैकब स्रामपिक्कल रंगमंच में शनिवार 20 फरवरी 2021, को दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक महोत्सव, जश्न-ए-नुक्कड़, की रंगारंग शुरुआत हुई। SXCMT के मास कम्युनिकेशन विभाग और ज़ेवियर थिएटर क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जाने-माने रंगकर्मी मोहम्मद परवेज अख्तर ने किया। इस आयोजन में पूरे बिहार के तेरह थिएटर समूह हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन के दिन, छह टीमों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, जिसमें समाज के लिए सामाजिक सद्भाव, प्रेम और शांति का एक मजबूत संदेश था । जिन नाटकों का शनिवार को प्रदर्शन किया गया वे थे एचएमटी, पटना द्वारा ठग ठगे गए; अभिज्ञान संस्कृत मंच, पटना द्वारा गद्दा; मंच, नौबतपुर द्वारा अंधेर नगरी; रंग समूह, पटना द्वारा जनतागिरी; रंग श्रीस्टी, पटना द्वारा सम्मान करो और आशा रिपर्टो, पटना द्वारा पहला पन्ना। इससे पहले, कॉलेज रेक्टर फादर जॉय करिपुरमपुरम एसजे, SXCMT प्रिंसिपल, फादर टी निशांत एसजे और मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से फादर जैकब संबिकल एसजे के नाम पर ओपन एयर स्टेज का उद्घाटन किया और बिहार में नक्कड़ नाटक अवधारणा को बढ़ावा देने में उनके योगदान को याद किया। इस आयोजन का संचालन सान्या शेखर और प्रज्ञा कुमारी ने किया, जबकि प्रदीप कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल फादर मार्टिन पोरस एसजे, फैकल्टी मेंबर्स और कई स्टूडेंट्स मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें