नशा मुक्ति जागरूकता रथ को रवाना करते लायंस क्लब सिवान के सदस्य
सीवान। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के लिए जागरूकता रथ को श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से लायंस क्लब के द्वारा बनाए रवाना किया गया। जागरूकता रथ में स्लोगन, जागरूकता पर्ची, बैनर एवं एलईडी टीवी के जरिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता रथ को लायंस क्लब के पूर्व प्रेसिडेंट और श्री साई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रामेश्वसर सिंह, क्लब प्रेसिडेंट अरविंद पाठक, सचिव विकास सोमानी उपाध्यक्ष अनुग्रह भारद्वाज, दुर्जय शंकर, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से रवाना किया। इस अवसर पर डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में जुड़कर लोगों को जागरूक कर रही है जो बेहद ही सराहनीय है। आज की युवा पीढ़ी जो गलत संगत का शिकार होकर नशा करती है उन युवाओं के के लिए जागरूकता रथ उसको जागरूक कर रही है। अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि सीवान जिले में जागरूकता रथ के माध्यम से अभियान चलाकर नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। नशा कितना हानिकारक है यह जागरूकता रथ के माध्यम से बताया जा रहा है। वही डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि युवा देश के भविष्य है, उनके कंधे पर देश की बड़ी जिम्मेवारी है। लेकिन युवा पीढ़ी में कोकीन चरस स्मैक का चलन बढ़ा है। नशा की लत पारिवारिक भी होती है और सामाजिक भी। ऐसे में ये जागरूकता अभियान बेहद जरूरी है। क्लब द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते है आगे भी जागरूकता का कार्यक्रम किया जाता रहेगा। डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि श्री साईं हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर ये अभियान हमेशा चलता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को नशे से दूर रखा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें