मधुबनी : ओपन माइक लिटरेचर कम्युनिटी की जोर-शोर से तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

मधुबनी : ओपन माइक लिटरेचर कम्युनिटी की जोर-शोर से तैयारी

open-mike-litreture-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  शहर की सुप्रसिद्ध ओपन माइक लिटरेचर  कम्युनिटी स्पीक अप मिथिला अपने दूसरे वर्षगाठ के अवसर पर रूबरू नाम के कार्यक्रम का आयोजन करवा रही है। जो आगामी 27 फरबरी को शहर के मिथिला वाटिका मे आयोजित की जायेगी। वही इसको ले कर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। रूबरू कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के डीजी होटल मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  जिस में उपस्थित प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि आयोजित कार्यक्रम में माधुरी, शिवम, सर्वेश, निशा, आशीष, शिवानी, मधु, शताक्षी, चंदन, रोशन, खुशी, अक्षिता, राधिका, अनूप, निवेदिता, आशु और आदित्य ने हिंदी, मैथिली और अंग्रेजी भाषा में अपनी कविता का प्रस्तुति दिया। वही स्टोरीटेलिंग मे साहिल, निशांत, प्रिया और सोनम ने प्रस्तुति दिया। वही प्रियांशु शेखर के मिमिक्री की प्रस्तुति को लेकर लोगों में चहल-पहल बनी हुई है। वही लोग अमन, अंजलि, नवीन, साधना और विवेक के संगीत की प्रस्तुति को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वही इस बाबत जानकारी देते हुए निदेशक शांतनु भगत और अनिश अहमद ने बताया की स्पीक अप मिथिला एक लिटरेचर कम्युनिटी है जो समय समय पर ओपन माइक का आयोजन करवाती है। जिसमें मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेतिया समेत विभिन्न जिलों के कवि कवित्री अपनी स्वरचित रचना की प्रस्तुति देते हैं। स्पीक अप मिथिला के कार्यक्रम से लोगों का साहित्य के प्रति रुझान बढ़ा है। कई नये रचनाकार भी सामने आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: