मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता), आज दिनांक 08.02.2021 को नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी द्वारा जिला सलाहकार समिति की बैठक एवं जल शक्ति मंत्रालय कार्यक्रम कैच द रेन का लाॅन्चिंग जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी, जिला संपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, लीड बैंक अधिकारी, एनजीओं से रंजना झा, विनोद कुमार, तारा नंद ठाकुर, विनय कुमार, युवा क्लब अधिकारी, मधुबनी, अमित कुमार भारती, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, मधुबनी, भारत स्काउट गाईड अधिकारी, एनएसएस नोडल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, लेखापाल, सोहेल जफर एवं ललित कुमार झा उपस्थित थे। बैठक में श्री मनीष कुमार, जिला युवा अधिकारी ने कैच द रेन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जिले के 05 प्रखण्ड में चलाया जाएगा। जिसमें 50 गाँवों को जागरूकता हेतु चयनित किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी का वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 में चलाए जाने वाले कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19, फिट इंडिया मूवमेंट, जल जागरण अभियान, कौशल उन्नयन कार्यक्रम, युवा मंडल विकास कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रखण्ड स्तरीय व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम, स्वच्छता एवं श्रमदान इन सभी कार्यक्रमों पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के समक्ष चर्चा की गई। एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा निम्न सुझाव देते हुए। खेल में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने, सफाई एवं जल जागरण अभियान कार्यक्रम के लिए किसी एक गाँव को फोकास करके चलाए जाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष रूप से काम करने के लिए और इन्टरनेट उपयोग के ऊपर साक्षरता अभियान चलाए जाने की बात कही गई।
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021
मधुबनी : जल शक्ति मंत्रालय कार्यक्रम कैच द रेन का लाॅन्चिंग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें