मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस), मधुबनी जिला कमिटी की बैठक खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उत्तीम पासवान की अध्यक्षता में एवं खेग्रामस जिला सचिव बेचन राम के संचालन में पुराने खादी भंडार कैंपस में आयोजित हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के मधुबनी जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि जुगाड़ की भाजपा-जदयू सरकार रोजी रोटी,वास आवास, शिक्षा स्वास्थ, और जमीन मजदूरी के आम आवाम के सवालों से भाग रही है। दलितों-गरीबों-अक्लियतों-महिलाओं के ऊपर बढ़ते हमले और अपराध के प्रति सरकार मौन बनी हुई है। मनरेगा के नाम पर लूट मची है और प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 से 30 हज़ार तक का कमीशन संस्थाबद्ध स्वरूप ग्रहण कर लिया है।बूढ़े और बेसहारों को कई कई महीनों का पेंशन नही मिला है।आहर-पईन,पोखर-तालाब और नदियों के किनारे बसे लोगों तथा सरकारी जमीन पर दशकों से स्थापित दलित-गरीबों की बस्तियों को उजाड़ने की नोटिस फिर से भेजी जा रही हैं।जहां झुग्गी-वहीं मकान के सपनों पर सरकार बुलडोज़र चला रही है।इस कोरोना काल में गरीबों और प्रवासी मज़दूरों ने भारी यातनाएं झेली हैं लेकिन भूख-बेकारी से परेशान बिहार की बड़ी आबादी की समस्याएं सरकार के एजेंडा में नही है। उक्त सबालों को लेकर खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले हजारों हजार मजदूरों द्वारा 03 मार्च को पटना में बिधान सभा मार्च निकलेगा। इस मार्च में मधुबनी जिला से सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेंगे। बैठक में राजनगर, रहिका, बेनीपट्टी, खजौली, झंझारपुर व लखनौर प्रखंडों से खेग्रामस जिला कमिटी सदस्य व माले नेताओं ने भाग लिया। माले के अनिल कुमार सिंह, श्याम पंडित, दानी लाल यादव एवं खेग्रामस के योगेन्द्र यादव,जय लाल दास, योगेन्द्र महतो,राम प्रसाद दास, पुलकित राम,बिबेकी सदाय,श्रीचन पासवान,माधव मंडल,राम बिलास सदाय,खुदूर सदाय,नंदी लाल यादव, सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में पटना बिधान सभा मार्च में जाने के लिए बिभिन्न प्रखंडों ने योजना बनाई।
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : 03 मार्च को मजदूरों के बिधान सभा मार्च में जिला से सैकड़ों की होगी भागिदारी।
मधुबनी : 03 मार्च को मजदूरों के बिधान सभा मार्च में जिला से सैकड़ों की होगी भागिदारी।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें