दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व विधान पार्षद प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री से स्व० कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने हेतु ठोस पहल करने की मांग की है। प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि विधानसभा एवं विधान परिषद से इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी के सपनों को पूरा करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस दिशा में, अभी सही समय, पर ठोस पहल करनी चाहिए कारण अभी डबल इंजन की सरकार बिहार में है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ईमानदारी का एक मिसाल कायम करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के चेलों की सरकार लगभग तीन दशक से अधिक से चल रही है लेकिन किसी मुख्यमंत्री-सरकार ने स्वर्ग ठाकुर को मान-सम्मान की बात नहीं उठाई। समरस समाज की स्थापना एवं सामाजिक न्याय की पहल करने वाले पहले मुख्यमंत्री रहे स्व० ठाकुर ने देश को ईमानदारी एवं सादा जीवन का एक अनूठा उदाहरण दिया है।मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने वाले स्व० ठाकुर ने अपने जीवन काल में अपने परिवार के लिए महज एक घर नहीं बना बनाया। समाजवादी आंदोलन के प्रतीक स्व० ठाकुर के अनुयायी जो बिहार के तख्तो-ताज पर लगातार आसीन हैं अब तक मात्र स्व० ठाकुर के जन्मदिन एवं पुण्य तिथि पर सिर्फ उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने कर्तव्य को पूरा करते रहे हैं। यदि बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री के हृदय में कर्पूरी जी के आदर्शों के लिए स्थान है तो वे स्व० कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने का प्रयास करें।।
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021
दरभंगा : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए :- प्रो० विनोद
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें