दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रही है परिवारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी के कारण उन्हें पटना पारस में भर्ती कराया गया था और अभी वह पारस में ही है पूरी जांच होने के बाद ही उनको पारस से रिलीज किया जाएगा । इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने दूरभाष से उनसे बात की तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं स्वस्थ होने की कामना की।। प्रोफेसर चौधरी ने संपर्क करने पर कहां के चिंता की कोई खास बात नहीं है शीघ्र वह पारस से निकलेंगे उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।।
दरभंगा समाचार, मिथिला समाचार, samachar mithila, samachar mithila, mithila news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें