गया : डीएम ने अवकाश से लौटते ही कोविड 19 का टीका लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

गया : डीएम ने अवकाश से लौटते ही कोविड 19 का टीका लिया

● डीएम ने कहा - टीका लेने में किसी प्रकार की कोई शारीरिक परेशानी नहीं

● कोविड 19 टीका (वैक्सीन) पूर्णतः सुरक्षित एवं भरोसेमंद

● पंजीकृत लाभार्थी कोविड 19 का टीका अवश्य लें

gaya-dm-took-vaccine
गया। कोविड 19 वैश्विक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के लिए आज ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने गया शहर के जेपीएन अस्पताल में कोविड का टीका लिया। उन्होंने पंजीकृत लोगों/लाभार्थी से अपील किया कि वे कोविड 19 का टीका अवश्य लगवाएं ताकि कोविड 19 संक्रमण से आपका बचाव एवं सुरक्षा हो सके।  उन्होंने कहा कि कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में सभी भ्रांतियां/शंका पूरी तरह आधारहीन एवं अफवाह मात्र है। कृपया इन अफवाहों से बचते हुए कोविड 19 का टीका अवश्य लें। साथ ही उन्होंने बताया कि टीका लेने में किसी प्रकार की कोई भी शारीरिक परेशानी नहीं होती है। इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण सत्र स्थल का जायजा लिया तथा टीका लेने वाले लोगों/कर्मियों से भी टीकाकरण संबंधी जानकारी प्राप्त की। वैक्सीनेशन के बाद डीएम आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में बैठे। इस दौरान सिविल सर्जन, डा.के के राय, डीआईओ डा. सुरेन्द्र चौधरी, डा. पंकज कुमार सिंह व डीपीएम नीलेश कुमार साथ में मौजूद रहे। ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, गया श्री शंभूनाथ झा द्वारा आज जेपीएन अस्पताल में जाकर कोविड 19 का टीका लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोविड 19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित एवं विश्वास करने योग्य है। उन्होंने बताया कि इसे लेने के बाद किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट/प्रतिक्रिया नहीं हुई है। इसके साथ ही रामपुर स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन कैम्प व नगर निगम कार्यालय, गया में भी कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत की गई। सीआरपीएफ कैम्प में कमांडेंट श्री निशित कुमार ने फीता काटकर कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया। सीआरपीएफ कमांडेंट श्री निशित कुमार ने कैम्प में सबसे पहला टीका लगवाया। इसके साथ ही सीआरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी व जवानों से टीका लेने की अपील की।  नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार ने पहला टीका लिया। उन्होंने नगर निगम कार्यालय के कर्मी व सफाई कर्मियों से कोविड का टीका लेने की अपील की।  इस मौके पर सीएस डा. केके राय, डीआईओ डा. सुरेन्द्र चौधरी, डा. पंकज कुमार सिंह, डीपीएम नीलेश कुमार, यूनीसेफ एसएमसी अजय किरोबिम, डीएमएनई अखिलेश कुमार, यूनीसेफ बीएमसी नीरज कुमार अम्बष्ट, बीएमसी अंजना सिन्हा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: