केंद्र सरकार काले कृषि कानून को जनता पर थोपना चाहती है : डॉ. उरांव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

केंद्र सरकार काले कृषि कानून को जनता पर थोपना चाहती है : डॉ. उरांव

government-forcing-bill-remeshwar-uranv
रांची, 06 फरवरी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने नए कृषि कानून को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पूरे देश में किसानों के तेज हो रहे आंदोलन के बावजूद किन कारणों से केंद्र सरकार इस काले कानून को जनता पर थोपना चाहती है यह किसी के भी समझ से परे है। कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों के देशव्यापी चक्का जाम प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी आज यहां बढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड राज्य के वित्त तथा खाद आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मी रवैये और तीन नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलनरत है। इसके बावजूद किन कारणों से भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस काले कानून को जनता पर थोपना चाहती है यह किसी के भी समझ से परे है। डॉ. उरांव ने कहा कि देश के 70 वर्षों के इतिहास में कई कानून बने हैं और कई कानून वापस किए गए हैं और यदि किसानों के लिए बनाए गए इस कानून को किसान ही वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो फिर यह कानून से किस का लाभ होगा इसे बताया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस कानून को वापस ले लिया जाता है तो इससे सरकार की हार नहीं होगी बल्कि देश की जनता इस निर्णय का स्वागत करेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री का यह कहना कि नए कृषि कानून में कुछ भी काला नहीं है, तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इस कानून को वापस लेने से देश के किसानों को किस तरह का नुकसान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: