झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

अखिल भारतीय शूटिंग बाॅल स्पर्धा पर अरूण मेरठ की टीम ने जमाया कब्जा, मध्य रात पौने 2 बजे तक चले मैच, कड़ाके की ठंड मंे भी खिलाड़ियों और दर्षकों का उत्साह रहा चरम पर


jhabua news
झाबुआ। आरडी मेमोरियल अखिल भारतीय शूटिंग बाॅल स्पर्धा का 7 फरवरी मध्य रात को समापन हुआ। अंतिम दिन रात्रि में टीमों के बीच 2 सेमीफायनल एवं 1 फायनल मैच खेला गया। फायनल मैच आईएससी मालेगांव और अरूण मेरठ की टीम का हुआ। जिसमें 2 राउंड में ही अरूण मेरठ ने विजेता का खिताब हासिल किया। उप-विजेता टीम एफएफसी मालेगांव रहीं। इसके अलावा तृतीय एवं चतुर्थ रहने वाली टीमों को तथा अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए गए। यह अखिल भारतीय स्तर की तीन दिवसीय स्पर्धा आयोजक समिति के संरक्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं परामर्षदाता शैलेष दुबे के मार्गदर्षन में संपन्न हुई। तीन दिनों मंे देषभर की प्रसिद्ध 18 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रथम दिन स्पर्धा का शुभारंभ और शो मैच होने के बाद दूसरे दिन से टीमांे के बीच मुकाबले आरंभ हुए। यह मैच डे-नाईट शहर के बसंत काॅलोनी मैदान पर खेले गए। जिसमें नेतृत्व आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कांसवा एवं संयोजक लाखनसिंह सोलंकी ने प्रदान किया।


मध्य रात पौने 2 बजे तक चले मैच

दो दिनों तक अनेक राजनैतिक, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यांें, जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सैकड़ांे की संख्या में दर्षकों ने बसंत काॅलोनी के मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए शूटिंग बाॅल मैचों का जमकर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अंतिम दिन 7 फरवरी, रविवार को भी सुबह से लेकर मध्य रात पौने 2 बजे तक मैच चले।


कडकड़ाती ठंड के बीच भी खिलाड़ियों और दर्षकों का उत्साह चरम पर

रविवार रात को कड़कड़ती ठंड के बावजूद खिलाड़ी और दर्षक मैदान पर जमे रहे और उनके उत्साह तथा उमंग मंे कोई कमी नजर नहीं आई। वहीं अंतिम दिन आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी-सदस्यांे ने भी पूरे समय मौजूद रहकर आने वाले अतिथियों, गणमान्यजनों का स्वागत-सत्कार आदि किया।


झाबुआ मंे शूटिंग बाॅल जैसी स्पर्धा होना गर्व का विषय

अंतिम दिन मैच का आनंद लेने क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा के साथ अन्य भाजपाई पहुंचे। उनका स्वागत आयोजन समिति के संरक्षक बृजेन्द्र चुून्नू शर्मा एवं परामर्षदाता शैलेष दुबे के मार्गदर्षन में अध्यक्ष राजेन्द्र कांसवा एवं संयोजक लाखनसिंह सोलंकी ने किया। क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि झाबुआ में अखिल भारतीय स्तर की शूटिंग बाॅल स्पर्धा होना बड़े गर्व का विषय है और इसके लिए उन्होंने आयोजकों की जमकर प्रसंषा की। अंतिम दिन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर अध्यक्ष अरूण भावसार, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, राकेष झरबड़े, प्रदीप नीमा, पल्लूसिंह चैहान, बृजकिषोरसिंह सिकरवार आदि ने आयोजक समिति का उक्त सफल एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिए सम्मान भी किया। वहीं इस दौरान रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा भी उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन गोपाल नीमा ने किया।


यह रहा मैच का स्कोर

रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे से सेमीफायनल मैच प्रारंभ हुए। जिसमंे पहला मैच आईएससी मालेगांव और जितेन्द्र भोपाल की टीम का हुआ। जिसमंे 2 राउंड मंे आईएससी मालेगांव ने यह मैच जीता। दूसरा मैच खली पंजाब वर्सेस अरूण मेरठ में अरूण मेरठ की टीम ने 2 राउंड में मैच जीतकर फायनल मैच के लिए अपनी लाईन को क्लीयर किया। फायनल मध्य रात में आईएएसी मालेगांव और अरूण मेरठ की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए अरूण मेरठ के जाबांज खिलाड़ियांे ने विजेता की खिताब अर्जित किया।


यह रहीं विजेता टीम

प्र्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51000 रू. एवं ट्राफी अरूण मेरठ की टीम, द्वितीय पुरसकार 31000 रू., एवं ट्राफी आईएएसी मालेगांव की टीम, तृतीय पुरस्कार जितेन्द्र भोपाल की टीम को 15000 रू. एवं ट्राफी तथा चतुर्थ पुरस्कार 11000 रू. और ट्राफी खली पंजाब की टीम को प्रदान किया गया। इसके अलावा बेस्ट शूटर वकारभाई मालेगांव, बेस्ट नेटर एनएन चेरान भोपाल एवं बेस्ट डिफेन्डर विपुल त्यागी मेरठ को 2100 रू. एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


इनका रहा सराहनीय सहयोग

राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय स्पर्धा में मैच संपन्न करवाने में विषेष सहयोग जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धाबाई के नेतृत्व मंे अजमद खान, मनोज पाठक, योगेष गुप्ता, लालसिंह अजनार, देवेन्द्रसिंह चैहान, इलियास खान, आदि ने प्रदान किया। वहीं आयोजक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यांे ने भी पूरे समय मौजूद रहकर सराहनीय सहयोग प्रदान किया। तीन दिवसीय स्पर्धा को सफल बनाने के लिए देषभर से आई सभी टीमांे, अतिथियों, दर्षकों, मीडिया के साथ सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियांे का आभार आयोजक समिति की ओर से माना गया है।


आबकारी विभाग ने 5 दिनों में 59 हजार 385 रू. की देषी-विदेषी मदिरा और ताड़ी की जप्त, आगामी दिनों में भी जारी रहेगा अभियान


jhabua news
झाबुआ। जिला कलेक्टर रोहित सिंह के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी डाॅ. शादाब अहमद सिद्दीकी के निर्देष पर जिले के समस्त आबकारी वृत्तों के मंडलाधिकारियों के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, विक्रय, परिवहन संबंधी षिकायतों एवं विभागीय दैनिक कार्रवाई करते हुए 1 से 5 फरवरी तक चली कार्रवाई में कुल 34 प्रकरण कायम किए। जिसमें 238.20 बल्क लीटर देषी-विदेषी मदिरा एवं हाथ भट्टी शराब ताड़ी जप्त की गई। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 59 हजार 385 रू. है। जिला आबकारी अधिकारी डाॅ. सिद्दीकी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


जिला पंचायत सीईओ के आवास पर सात दिवसीय योग षिविर का हुआ समापन, सभी महिलाआंें ने प्रतिदिन योग करने का लिया संकल्प

अतिथियांे ने योग प्रषिक्षिकाओं का किया सम्मान

jhabua-news
झाबुआ। जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के आवास परिसर में आयोजित सात दिवसीय योग षिविर का समापन हुआ। समापन अवसर पर सभी महिलाओं ने प्रतिदिन प्रातःकाल योग करने का जहां संकल्प लिया। वहीं इस अवसर पर अतिथियों द्वारा योग प्रषिक्षिकाओं का सम्मान भी किया गया। सात दिवसीय षिविर में प्रतिदिन जिला महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी एवं योग गुरू सुश्री रूक्मणी वर्मा ने षिविरार्थी महिलाओं को समस्त आठ प्रकार के प्रणायाम, योगिंग, जोगिंग एवं सूर्य नमस्कार तथा आसन का विस्तार से प्रषिक्षण दिया। साथ ही इनके महत्व एवं होने वाले लाभों की भी जानकारी दी।


महिलाओं को सत्त दिया जाएगा योग का प्रषिक्षण

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीष की धर्मपत्नि श्रीमती पूनम राजेष गुप्ता तथा जिला पंचायत सीईओ की धर्मपत्नि श्रीमती सलोनी सिद्धार्थ जैन उपस्थित थी। इस अवसर पर श्रीमती सलोनी जैन ने भविष्य में भी उनके आवास पर प्रतिदिन योग क्लासेस लगाकर महिलाओं को योग का प्रषिक्षण सत्त दिया जाने की बात कहीं।


प्रतिदिन योग करने का लिया संकल्प

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गुप्ता एवं श्रीमती जैन द्वारा योग गुरू एवं षिविर संयोजक सुश्री रूक्मणी वर्मा, सहयोगी श्रीमती भावना टेलर, जरीना अंसारी, विनीता टेलर एवं भावना जैन का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बाद महिला पतंजलि योग समिति की ओर से श्रीमती गुप्ता एवं श्रीमती जैन का भी अभिनंदन किया। समापन पर सभी महिलाआंे ने संकल्प लिया कि वह अपने शरीर और मन को स्वस्थ और तंदुरूस्त रखने के लिए प्रतिदिन योग करेंगी।


बड़ी संख्या मंे लिया गया लाभ

सात दिनांे में बड़ी संख्या मंे शहर की महिलाओं ने सहभागिता कर योग के गुर सीखकर उसमें पारंगत हुई। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी, रजनी पाटीदार, टीना गोतम, संगीता अगर, जयंती कोठारी, राखी सिसौदिया, नीता मेहता, नेहा मेहता आदि ने योग एवं प्रणायाम का लाभ प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: