झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर आम्बा का हुआ वार्षिक समारोह समपन्न


jhabua news
पारा । समिपस्थ ग्राम आम्बा के गुरुवार को शिव मदिर टेकरी पर स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर का वार्षिक समारोह का आयोजन श्री राम सेना मित्र मंडल आम्बा एंव ग्राम वासियों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे बडी संख्या मे श्रद्धालुओ ने धर्म लाभ लिया। पारा से करिब आठ किलोमीटर दुर राजगढ रोड पर  ग्राम आम्बा कि शिव टेकरी पर स्थित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर का एक दिवसीय वार्षिक आयोजन गुरुवार को समपन्न हुआ । कार्यक्रम मे देवदा धाम गुजरात के परम पुज्य संत श्रीं गंगाराम जी महाराज ,सेमलीया  धाम  के परम पुज्य संत श्रीं कानूराम जी  व परम पुज्यश्री योगेश जी महाराज बालीपुर धाम मनावर महाराज जी का प्रवचन हुआ । सभी संतो ने सतसंग मे ईश्वर कि महत्ता भक्ति व गुरु कि महिमा पर अचने आर्शीवचन कहे। जिसका अध्यात्मिक लाभ मंत्र के जाप के साथ पधारें सभी भक्तों ने लिय।  कार्यक्रम में बाहर से आण्ये भक्त कलोकारो द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन अपनी सुमधुर आवाज मे कर आकृषक भजनो कि प्रस्तुति दि गई । जिसका सभी श्रद्धालुओ झुम कर नाचते गाते हुवे आंनद लिया। मंदिर परिसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पधारें झाबुआ ,अलिराजपुर ,धार, इंदोर,रतलाम, दाहोद से भक्तों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया जोकि देर रात्री तक चलता रहा । इस अवसर पर ग्राम आम्बा के सरपंच सज्जनसिह अमलियार सहीत श्रीराम सेन मित्र मण्डल आम्बा के सभी कार्यकर्ता व सदस्यगण उपस्थित थे।


आबकारी पुलिस ने पकडी चोरी छिपे बचेरी जारही पारा मे अवेध शराब


jhabua news
पारा । गुरुवार  हाट बाजार के दिन आबकारी विभाग कि पूुलिस ने पारा नगर के मछली मार्केट सहीत अन्य जगहो पर छपामार कार्यवाही करते हुवे चोरी छिपे बेची जा रही अवेघ शराब को जब्त किया। उक्त जानकारी देते हुवे आबकारी विभाग के उपनिरिक्षक अखिलेश सोलंकि ने बताया कि सराकर द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह’ द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये हे। निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद के निर्देशन में गुरुवार हाट बाजार के दिन पारा मे छापामार कार्यवाही एवं सघन तलाशी की गयी। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34(1)श्कश् के तहत वृत्त - झाबुआ  मे कुल 03 प्रकरण पंजीबद्घ किये गए। उक्त प्रकरणो में 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा, विदेशी मदिरा बीयर 22.75 बल्क लीटर इस प्रकार कुल अवैध मदिरा 32.75 बल्क लीटर जप्त की गई। जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि 6725 रुपए है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद डण्डिर के मार्गदर्शन में की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक अखिलेश सोलंकी, आरक्षक ईश्वरलाल पण्डियार, मदन राठोड़, श्रीमत्ती पुष्पा बारिया एवं केनसिंह परमार का योगदान रहा। अवैध जहरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

नकली नोटों के साथ पुलिस ने दो नाबालिग को किया गिरफ्तार, 500 500 के करीब 38000 के नोट किए जप्त


jhabua news

कालीदेवी। नकली नोटों के साथ पुलिस ने तो नाबालिग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार कालीदेवी थाना अंतर्गत ग्राम वागनेरा फाटे पर गुरूवार को दो नाबालिक  उम्र 17 वर्ष निवासी गाव वागनेरा व उम्र 15 वर्ष निवासी भूत फलिया राणापुर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों नाबालिग से 500 500 के करीब 38000 रू के नकली नोट जप्त कर न्यायालय भेजा। जिले मे 2011 के बाद पहली कार्रवाई। जिले में वर्ष 2011 के बाद नकली नोट पकड़ने की संभवतः यह पहली कार्रवाई है इसके पहले वर्ष 2011 में कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भाकर ने कल्याणपुरा में नकली नोट के जखीरा पकड़ने के संबंध में एफ आई आर दर्ज की थी।

केंद्र और प्रदेश की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए हुए मार्ग पर चलकर जनता का भला कर रही है नागर सिंह चौहान

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैं अपना पूरा जीवन संघ और जनसंघ को समर्पित कर दिया था हम उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लें दौलत भावसर

jhabua news
झाबुआ ,11 फरवरी को स्थानीय पैलेस गार्डन परिसर में नगर मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अलीराजपुर के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान उपस्थित रहे उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा भाजपा नेता मगनलाल गादिया नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक भी उपस्थित रहे उपरोक्त अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया

कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल के अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा किया गया

इस अवसर पर मुख्य वक्ता नागर सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज केंद्र की सरकार और देश के विभिन्न प्रांतों में भाजपा की सरकार है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए गए मार्ग पर चलकर देश का सर्वांगीण विकास कर रही है हम सबको पंडित जी के बताए गए मार्ग पर चलते हुए समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास हेतु केंद्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सक्रिय पहल करना चाहिए आज जिले में हमारे सामने कई चुनौतियां हैं उन चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन के विस्तार में लगे इस अवसर पर नागर सिंह चौहान द्वारा झाबुआ जिले के मीसा बंदी रहे योगेंद्र भावसार लक्ष्मी नारायण पाठक सोहन लाल धानी कनक मल कटाकानि विमल काठी आदि को भी याद किया चौहान ने कहा कि इनके समर्पण और बलिदान से आज जिले में भाजपा का यह स्वरूप हमें दिखाई देता है हम भी इनके आदर्शों पर चल कर भाजपा को मजबूती प्रदान करने हेतु सक्रिय रहे इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा पंडित जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि वाले थे आपने आभाव और गरीबी पर अपना जीवन यापन कर राष्ट्रधर्म और राष्ट्र सेवा का संघ के माध्यम से संकल्प लिया वके संघ के प्रचारक बनकर हिंदू समाज को संगठित करने और राष्ट्र सेवा में संलग्न हो गए आपका जन्म 25 सितंबर 1916 को उत्तर प्रदेश के नागला चंद्रभान गांव में हुआ था आपका असामयिक निधन 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे स्टेशन के यार्ड में अज्ञात हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर देने पर रेल के डिब्बे में उनका मृत शरीर प्राप्त हुआ था पंडित जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन के पश्चात जन संघ की  कमान संभालते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जनसंघ के विस्तार हेतु पूरे देश का भ्रमण करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का सतत प्रयास किया पंडित जी ने देश और राजनीतिक दलों को एकात्म मानव वाद दर्शन के रूप में एक नया विचार दीया आज हम सब उसी विचार को लेकर भाजपा संगठन में कार्य कर रहे हैं भावसार ने पंडित जी की कार्यशैली का उदाहरण देते हुए कहा कि जब कालीकट में जन संघ अखिल भारतीय सम्मेलन हो रहा था तब मुख्य अतिथि थे जब वे रेलवे स्टेशन पर उतरे तो कोई साधन नहीं होने से कार्यक्रम स्थल पर साइकिल लेकर ही  रवाना हो गए इस बात से आयोजक और सभी कार्यकर्ता अचंभित हो गए थे भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको पंडित जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा का व्रत लेना चाहिए जिस प्रकार पंडित जी ने अपना पूरा जीवन संगठन और देश को समर्पित कर दिया उसी प्रकार हम भी भाजपा को मजबूत बनाने का समर्पण युक्त संकल्प लेकर भाजपा को मजबूती प्रदान करें आज हम सबको जिले में कांग्रेस एवं अन्य राष्ट्र विरोधी संगठनों से जो चुनौतियां मिल रही है हम सब उसका सामना एकजुट होकर करें यदि कार्यकर्ता पंडित जी के बताए गए मार्ग पर चलकर संकल्प ले लेते हैं तो आने वाले  सरपंच एवं जनपद जिला पंचायत विधानसभा चुनाव में हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं नायक ने कहा दुर्भाग्य हमारा झाबुआ जैसे जिले में हमारा जिले का भाजपा कार्यालय नहीं है अतः प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पण निधि में बढ़.चढ़कर भाग ले कार्यक्रम के अंत में समस्त कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी अपनी समर्पण राशि समर्पित की कार्यक्रम के अंत में समर्पण निधि के प्रभारी बबलू सकलेचा ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर जिला नगर मंडल के पदाधिकारी सर्व श्री ओपी रॉय अजय पोरवाल सुनीता पलासिया रमेश शर्मा धन सिंह बारिया पर्वत मकवाना विजय नायक  पाठक पानेरी जवान सिंह गुंडि राजेश थापा प्रियंक तिवारी पंडित महेंद्र तिवारी ओम भदोरिया अमीत शर्मा नाना राठौड़ श्रीमती मयूरी चौहान शोभा कटारा निर्मला अजनार गड्डी बहन बसंती बारिया किशोर भाबोर  विपिन गाडगे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे उक्त जानकारी नगर मंडल के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी द्वारा एक प्रेस नोट के माध्यम से हमारे प्रतिनिधि को दी गई है


पं. दिनदयाल उपाध्याय का पूरा जीवन संघर्षषील और प्रेरणादायी -ः रमेष शर्मा, भाजपा देवझिरी मंडल द्वारा गडवाड़ा हनुमान मंदिर पर किया गया कार्यक्रम


jhabua news
झाबुआ। भाजपा के जनक कहे जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में भाजपा मंडल देवझिरी द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर मंडल स्तर का कार्यक्रम हनुमान मंदिर गड़वाड़ा पर रखा गया। जिसमंे प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेष शर्मा उपस्थित थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया ने की। प्रारंभ मंे अतिथियांे एवं मंडल के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओँ ने पं. उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता रमेश शर्मा ने बताया कि पंडित दिनदयालजी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे महान शिक्षाविद्, वक्ता, लेखक, चिंतक, साहित्यकार और भारतीय समाज के एक बड़े समाजसेवक थे। अत्यंत निर्धन परिवार में जन्मे पं. उपाध्याय का पूरा जीवन संघर्षषील और प्रेरणादायी रहा। कठिन परिस्थितियों में भी वह कभी विचलित नहीं हुए। उन्होंने जनसंघ की स्थापना की।

पार्टी को चलाने के लिए तन-मन के साथ धन की भी जरूरत

बाद श्री शर्मा ने सर्मपण निधि के महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी संस्था या पार्टी को चलाने के लिए तन-मन के साथ धन की भी अत्यंत आवष्यकता होती है। आज पं. उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्पण दिवस भी है, इसमें भी हमे पूरा सहयोग करना है। एकात्म, मानववाद, राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा, सुशासन और विकास से अंत्योदय हमारा लक्ष्य है। पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को योजनाओ का लाभ मिले, इस भावना से हमे कार्य करना है।


यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन देवझरी मंडल महामंत्री कानजी भूरिया ने किया एव आभार भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया ने माना। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री मेजिया कटारा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष बहादुर  हटिला, पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, पूर्व ढेकल सोसाईटी अध्यक्ष लालाभाई गुण्डिया, मंडल महामंत्री शरमा भूरिया, मंडल उपाध्यक्ष तोलू डिंडोड, हकरू हटीला, बादली रतन गुंडिया, मंडल मंत्री सोमजी डामोर, धनसिंह मेड़ा, टिहिया वाखला, रमेश डामोर, माना डामोर, कैलाश भूरिया, जामसिंह डामोर, टिहिया डामोर आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने अमावस्या पर पद्मजा गौषाला में गौ-माताओं को करवाया आहार, कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा के पेंपलेट्स का किया गया विमोचन, स्कूल और काॅलेज विद्यार्थियों के साथ आमजन भी ले सकते है भाग


झाबुआ। राष्ट्रीय कामधेनू आयोग द्वारा राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के समन्वय से संपूर्ण देष मंे सनातन संस्कृति मंे गौ-माता के महत्वता को आत्मसात करवाने के उद्देष्य से आगामी 25 फरवरी को भारत सरकार के सहयोग से निःषुल्क आॅनलाईन ‘‘कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा-2021’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा आठवीं से लेकर काॅलेज तक के विद्यार्थियांे के साथ कोई भी प्रतिभागी पंजीयन करवाकर भाग ले सकता है। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेष चैहान एवं जिला संगठन मंत्री राकेष शाह ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से निःषुल्क होकर पंजीयन की अंतिम तिथि 18 फरवरी तक है। जिले से इस परीक्षा में स्कूल और काॅलेज के साथ आमजन भी हजारों की संख्या मंे पार्टीसिपेट कर सके, यह आरजीएसएस का लक्ष्य है। सनातन संस्कृति में गौ-माता को अत्यंत ही पूजनीय माना गया है। गौ-माता में देवी-देवताओं का वास रहता है। गौ-माता की महत्वता को प्रतिपादित करने हेतु यह गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा-2021 का आयोजन आधुनिक तरीके से आॅनलाईन किया जा रहा है।


इनका मिल रहा मार्गदर्षन

रजिस्ट्रेषन की लिंक प्राप्त करने के लिए जिलाध्यक्ष राजेष चैहान से मोबाईल नंबर-94066-42514 एवं जिला संगठन मंत्री राकेष शाह से मोबाईल नंबर 94240-61560 पर संपर्क किया जा सकता है। इस लिंक पर जाकर सामान्यतः जानकारी अपलोड कर पंजीयन करवाया जा सकता है। इस परीक्षा में समन्वयक के रूप मंे राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेष मानसिंहका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप धनराज गुप्ता एवं मप्र अध्यक्ष पवन दुबे का भी सत्त मार्गदर्षन प्राप्त हो रहा है।


अमावस्या के उपलक्ष में करवाया गौ-आहार

उक्त परीक्षा के जिला स्तर पर भी भव्य प्रचार-प्रसार हेतु पेंपेलेट्स का विमोचन 11 फरवरी गुरूवार को दोपहर शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज संस्था पर संस्था संचालिका एवं भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा के आतिथय में आरजीएसएस की जिला इकाई के पदाधिकारियों में राजेष चैहान, राकेष शाह, रितेष शर्मा, सतीष लोखरी, देवेन्द्र व्यास, दौलत गोलानी, कृष्णा जायसवाल आदि की उपस्थ्ािित स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया। गुरूवार को अमावस्या होने के उपलक्ष में समीप पद्मजा गौषाला में सभी गौ-माताओं को आहार करवाकर भी पुण्य लाभ अर्जन किया गया। आरजीएसएस की जिला इकाई द्वारा जिले की सभी 8वीं से लेकर काॅलेज तक के विद्यार्थियों और आमजन से इस राष्ट्रीय स्तर की कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा में भाग लेकर सनातन संस्कृति के लिए की जा रहीं पहल मंे अधिक से अधिक सहभागित करने की अपील की है। इस परीक्षा बाद विजेताआंे को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।


म प्र राज्य कर्मचारी संघ का 17वां प्रदेश अधिवेशन संपन्न, प्रदेष कार्यकािरणी का किया गया निर्वाचन


झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का 17वां प्रदेश स्तरीय अधिवेशन ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागृह मे विगतं 7 फरवरी को संपन्न हुआ। अधिवेशन में महेंद्रप्रताप सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, केपी सिंह उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, धर्मदास शुक्ला क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ, विष्णुप्रसाद वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ एवं लक्ष्मीनारायण मारू महामंत्री भारतीय मजदूर संघ की उपस्थिति में महेंद्र प्रतापसिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ ने मप्र राज्य कर्मचारी संघ की नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन किया। जिसमें विश्वजीतसिंह सिसौदिया गुना को मप्र अध्यक्ष, हेमंत श्रीवास्तव को प्रदेश महामंत्री एवं अनिल एडविन को प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नवीन प्रदेश पदाधिकारियों के निर्वाचित होने पर मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश परमार एवं जिले के समस्त कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


झाबुआ की बेटियां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करे यही लक्ष्य है -डॉ अर्चना राठौर, शहर की बेटियां क्रिकेट का कर रही निरंतर अभ्यास, 


झाबुआ। क्रिकेट खेल के प्रति झाबुआ की बेटियों में अत्याधिक उत्साह देखा जा रहा है। स्कूली छात्राएं अपने 6 माह की परीक्षाएं पूर्ण होते ही पुनः क्रिकेट के अभ्यास के लिए उत्कृष्ट मैदान पर आने लगी है। डॉ. अर्चना राठौर के निर्देशन में कोच सज्जनसिंह बेटियों को इस खेल का अभ्यास करवा रहे है। ज्ञातव्य रहे कि विगत दिनों सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय पर आयोजित भव्य व्यापारी प्रीमियर लीग (क्रिकेट मैच) की शुरूआत इन्हीं बालिकाओं के शो मैच से की गई थी। क्रिकेट मंे इन बालिकाओं द्वारा चैके और छक्के लगाने के साथ शानदार प्रदर्षन करने पर शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जिले के पुलिस कप्तान आषुतोष गुप्ता एवं सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा डाॅ. अर्चना राठौर के मार्गदर्षन में दोनो टीमों की बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। साथ ही सभी बालिकाओं की सराहना की गई थी।


संघवी परिवार ने श्री सम्मेद षिखर तीर्थ की 28 किमी की पैदल यात्रा पूर्ण की, अनुमोदनीय कार्य के लिए बधाई प्रेषित की


झाबुआ। श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ, 20 तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि होकर जैन समाज के बड़े तीर्थों में से एक है। इस महातीर्थ की झाबुआ के संघवी परिवार द्वारा पहुंचकर करीब 28 किमी की पैदल यात्रा कर पुण्यानुबंधी पुण्य का अर्जन किया गया। उनके इस कार्य की खूब-खूब अनुमोदना की गई है। झाबुआ से संघवी परिवार से श्वेतांबर जैन समाज के वरिष्ठ हस्तीमल संघवी के पुत्र जयेश संघवी, द्वितीय वर्ष वर्षीतप की तपस्वी श्रीमती सपना संघवी (चउविहार उपवास में यात्रा), दीक्षिता पिता दिलीप संघवी, भवी संघवी उम्र 10 वर्ष एवं दीर्घ संघवी उम्र 5 वर्ष ने श्री सम्मेद षिखरजी की पूरी यात्रा पैदल कर तीर्थ स्थल का पूरा दर्शन वंदन किया।


अनुमोदना की गई

ज्ञातव्य रहे कि भवी और दीर्घ संघवी द्वारा इतनी कम उम्र में 28 किलोमीटर की यात्रा लगभग 12 घंटों में पैदल चढ़कर पूर्ण की गई। उनके इस कार्य की संघवी परिवार झाबुआ, चैहान परिवार एवं सकलेचा परिवार रानापुर तथा श्री नवकार सेवा संस्थान झाबुआ द्वारा खूब खूब अनुमोदना की गई है। यात्रियांे की यात्रा आगे भी जारी है।


जैन समाज के 32 सदस्य तीर्थ स्थानांे की यात्रा के लिए हुए रवाना, मोहनबाई सोहनलाल नाहर के नेतृत्व मंे हो रहा यात्रा का आयोजन


jhabua news
झाबुआ। श्वेतांबर जैन समाजजनांे द्वारा सत्त जैन तीर्थों की यात्रा कर पुण्यानुबंधी पुण्य का अर्जन किया जाता है। इसी क्रम में शहर के लक्ष्मीनगर काॅलोनी से भी जैन समाज की सुश्राविका श्रीमती मोहनबाई सोहनलाल नाहर के नेतृत्व में समाज के 32 सदस्यों का जत्था 12 फरवरी, शुक्रवार को निजी बस से विभिन्न तीर्थों की यात्रा के लिए रवाना हुआ। जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन समाज के श्रावक एवं मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी योेगेन्द्र नाहर ने बताया कि समाज के 32 सदस्य श्रीमती मोहनबाई नाहर के नेतृत्व मंे लक्ष्मीनगर काॅलोनी से निजी बस से आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के जयकारों के साथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। निर्धारित की गई यात्रा में सभी यात्री ओकांर तीर्थ, मणिलक्ष्मी तीर्थ, गिरनार तीर्थ, सोमनाथ, अयोध्यापुरम, श्री सिद्धाचल तीर्थ आदि तीर्थों की यात्रा करते हुए पुनः झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे। सफल यात्रा के लिए सभी यात्रियों को नाहर परिवार एवं श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

’महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी प्रदेश स्‍तरीय रैंकिग में जिला 7 वें स्‍थान पर


jhabua news
झाबुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग अन्‍तर्गत संचालित विभिन्‍न हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्‍वयन एवं उनकी प्रगति के आधार पर विभिन्‍न जिलों की मासिक कम्‍पोजिट ग्रेडिंग / रैंकिग प्रणाली प्रारम्‍भ की गई हैं । जो गंभीर कुपोषित बच्‍चों का समेकित पोषण प्रबंधन, शिशु लिंगानुपात में सुधार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्‍मी योजना की प्रगति के आधार पर हैं । जनवरी  माह की ग्रेडिग अनुसार जिला टॉप 10 में जगह बनाते हुए 07 वे स्‍थान पर रहा । गंभीर कुपोषित बच्‍चों के समेकित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सितम्‍बर से वर्तमान तक जिले में कुल 982 अतिकम वजन के बच्‍चों तथा कुल  3918 कम वजन के बच्‍चों का चिंहाकंन  कर पंजीकरण किया गया हैं अतिकम वजन के कुल 333 बच्‍चे सामान्‍य श्रेणी मे आए हैं वही कुल 257 बच्‍चें कम वजन की श्रेणी में आए हैं इस प्रकार कुल 590 अतिकम वजन  के बच्‍चों के पोषण  स्‍तर में सुधार हुआ हैं । कुल  1609 कम वजन के बच्‍चें भी  सामान्‍य श्रेणी में आए हैं । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वित्‍तीय वर्ष 2020- 21 में कुल  7894 हितग्राहीयों को योजना का लाभ देते हुए जिला तीसरे पायदान पर रहा । वही लाड़ली लक्ष्‍मी योजना में 4680 बालिकाओं का पंजीयन करते हुए जिला 06 वे स्‍थान पर रहा।

इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लक्ष्य तय


झाबुआ,। उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना ‘‘एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड‘‘ योजना अंतर्गत शासन द्वारा जिले को विभिन्न घटकों में लक्ष्य आवंटित किए गए है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस योजना के तहत पैक हाउस सामान्य के लिए 3, कोल्ड रूम सामान्य के लिए 3 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1, सार्टिग ग्रेडिंग यूनिट में सामन्य वर्क के लिए 3, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1, मोबाइल मिनिमल, प्रोसेसिंग इकाई में सामान्य वर्ग के लिए 3, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1, कोल्ड स्टोरेज अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत इकाई लागत के ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट प्रदाय की जावेगी।


टमाटर प्रोसेसिंग के लिए पंाच यूनिट का लक्ष्य तय


झाबुआ, । सहायक संचालक उद्यान ने अवगत कराया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पीएम एफएमई के अन्तर्गत एक जिला एक उत्पाद में जिले को टमाटर सफल की प्रोसेसिंग के लिए 5 इकाईयां स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत व्यक्तिगत उद्यमी, स्वयं सहायता समूह एवं किसान उत्पादक संघ को लाभ दिया जावेगा। इस योजना में लागत का 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा। प्रकरण में हितग्राही को 10 प्रतिशत राशि खर्च करना होगी।


केवीके में कड़कनाथ पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर


jhabua news
झाबुआ। कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ के अटल सभागार में आर्या परियोजना अंतर्गत 5 फरवरी से 9 फरवरी 2021 तक  पांच दिवसीय कड़कनाथ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण  कार्यक्रम में चयनित ग्राम छापरी, हत्यादेली, बरखेड़ा एवं नवापाड़ा-नवीन के 50 कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केन्द्र के वरिष्ठ एवं प्रमुख डाॅ. आई.एस. तोमर ने आर्या परियोजना के उद्देश्य एवं इससे प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला एवं बताया कि इस परियोजना के एक मुख्य घटक कड़कनाथ मुर्गीपालन प्रशिक्षण द्वारा किसानों के आजिविका के स्थायित्व एवं उनकी आय का दोगुनी करने में सहायक होगा। इस प्रशिक्षण में वैज्ञानिक केवीके झाबुआ डाॅ. चन्दन कुमार, पशु चिकित्सक, झाबुआ डाॅ. अमित दोहरे, डाॅ. एम.एस. जामरा, सहायक प्रोफेसर, वेटनरी महाविद्यालय महू डाॅ. एम.एस. जामरा, नाबार्ड अधिकारी श्री नितिन अलौने, सारा सेवा समिति से जिमि निर्मल एवं डाॅ. लक्ष्मी चैहान, सहा. प्रो. सी.व्ही.एस.ए.एच., जबलपुर द्वारा प्रत्यक्ष व आॅनलाईन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। वैज्ञानिक डाॅ. चन्दन कुमार ने किसानों को भा.कृ.अनु.प. द्वारा संचालित आर्या परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वैज्ञानिक पद्धति से कड़कनाथ पालन के बारे में बताते हुुए किसानों को मुर्गीपालन में आने वाली समस्यों के निराकरण के बारे में बताया। साथ ही बताया की परियोजना अंतर्गत चयनित किसानों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेगे एवं आगे जानकारी देते हुए कहा जैसे कि सर्वविदित है कड़कनाथ प्रजाति का चयन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद के लिए किया गया है। इसमें 2000 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये किसान भविष्य में किसान उत्पादक संगठन में सम्मिलित होकर कड़कनाथ मुर्गीपालन द्वारा न केवल रोजगार प्राप्त करेगे बल्कि बाजार में कड़कनाथ की बढ़ती माॅग को पूरा करने का प्रयास करेंगे। डाॅ. जामरा ने कड़कनाथ नस्ल के संरक्षण प्रबंधन के साथ साथ इसके बाजार मांग के बारे में जानकारी प्रदान की। डाॅ. लक्ष्मी चैहान ने अपने आॅनलाईन उद्बोधन में कड़कनाथ पालन में मुर्गी व चूजों में आने वाले रोगों, टीकाकरण, आहार प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। नाबार्ड अधिकारी श्री अलोने ने किसान उत्पादक संगठन गठन व इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया एवं इसमें अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कर इस से होने वाले लाभों के बारे में बताया। डाॅ. जगदीश मौर्य स्व-सहायता समूह के गठन की प्रक्रिया एवं इसके कार्य करने के विषय पर जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के समापन पर केन्द्र प्रमुख डाॅ. आई.एस. तोमर ने किसानों को खेती के साथ सह व्यवसाय के रूप में कड़कनाथ पालन द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं साथ ही बताया कि किस प्रकार ग्रामीण बेरोजगारों के लिए कड़कनाथ पालन एक बेहतर विकल्प बन सकता है। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, के वैज्ञानिक डाॅ. वी.के. सिंह, डाॅ. आर.के. त्रिपाठी, श्री दयाराम चैहान सह समस्त कर्मचारियों एवं अंगिकृत ग्रामों से नानसिंह व अमनसिंह डामोर का सहयोग सराहनीय रहा।

नेत्रदान महादान


झाबुआ। झाबुआ नगर में शांती निकेतन हाॅटल के संचालक श्री भुपेन्द्र बाबेल के पिताजी श्री शांतीलाल बाबेल का देहांत 90 वर्ष की आयु में गतदिवस 10 फरवरी 2021 को सुबह 3ः20 मिनिट पर हो जाने पर उनके परिजनों द्वारा उनके नैत्रदान का विचार कर जिला चिकित्सालय झाबुआ में पदस्थ डाॅ.जी.एस.अवासिया को सुचित किया। जिस पर डाॅ.जी.एस.अवासिया तंुरत अपने नैत्र सहायक श्री राजेन्द्र जोशी के साथ उनके निज निवास पर पहुंच कर प्रातः 5ः45 पर नैत्र निकाल कर दृष्टि नैत्रालय दाहोद भेजी गई जहां पर जरूरतमंद रोगी को उनकी आंखे प्रत्यारोपण की जावेगी। जिला चिकित्सालय के नैत्र विभाग द्वारा जनमानस में नैत्रदान के प्रति जागरूकता से ही आज यह संभव हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: