मंहगाई के विरोध मे विधायक मेडा ने पारा से कालीदेवी तक निकाली पेदल यात्रा
जहरीली शराब और अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी
स्वर्गीय जॉन मेड़ा की स्मृति में प्रथम जिला स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित
थांदला सिविल अस्पताल हुआ अतिक्रमण मुक्त - जनता में हर्ष, जल्द हटाएंगे अन्य स्थानों का भी अतिक्रमण - सीएमओ
अब अन्य स्थानों का हटाया जाएगा अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाओ मुहिम में प्रभारी सीएमओ अशोकसिंह चैहान, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, दरोगा टिटिया देवदा, गौरव सिसोदिया, वैभव यादव और नगर परिषद के सफाईकर्मी शामिल थे। सीएमओ ने बताया कि बहुत जल्द एसडीएम व तहसीलदार के निर्देशन में नगर में व्याप्त अन्य अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें नोटिस देकर समझाइश दी जाएगी नही मानने पर दल बल के साथ शासकीय स्थानों का अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष बन्टी डामोर ने कहा की फुटकर व्यवसायियों को पहले स्थान दिया जाएगा वही अपनी मर्जी से बेतरतीब होने वाले अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया जाएगा।
सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा 20 फरवरी को झाबुआ बंद का स्व-विवेक आव्हान, बैठक कर सर्व-सम्मति से लिया निर्णय
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। जिसमें सर्व-सम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 फरवरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा मंहगाई को लेकर आधा दिन बंद का आव्हान किया गया है, उसमें शहर के व्यापारी स्व-विवेक से अपना प्रतिष्ठान बंद रखे। जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि व्यापारी संघ को शहर कांग्रेस की ओर से बंद हेतु प्राप्त पत्र के बाद उक्त संक्षिप्त बैठक रखी गई। जिसमें उपस्थित सभी व्यापारियों की सहमति से उक्त निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर, सचिव श्री मोगरा के साथ व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों में प्रवीण रूनवाल, अशोक शर्मा कैलाशचन्द्र श्रीमाल, अशोक सकलेचा, दीपक माहेश्वरी, प्रेमप्रकाष कोठारी, मनोज सोनी, कमलेश पटेल, मनोज कटकानी, अमित जैन, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, हार्दिक अरोरा, दीपक चैधरी आदि सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।
सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल को मिलेगा पुरस्कार, नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा किए गए आवेदन आमंत्रित
झाबुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा वास्तविक सेवा करने वाले युवा एवं महिला मंडलों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। जानकारी देते हुए युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल ने बताया कि समय-समय पर कई युवा एवं महिला मंडल शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जन-जागरूकता के कार्य करते रहते है। ऐसे युवा और महिला मंडलों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग आगे आया है। वर्ष 2019-20 में मंडलों द्वारा शासकीय योजनाओं-गतिविधियों जैसे स्वच्छता सर्वेक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षण, कौशल विकास, महिला सशक्तिरण, परिवार कल्याण, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्य करने वाले युवाओं एवं महिला मंडलों से आवेदन आमंत्रित है।
28 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
ऐसे मंडल आगामी 28 फरवरी 2021 तक आवेदन राधाकृष्ण मार्ग स्थित नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के जिला कार्यालय मे आकर जमा करवा सकते है या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07392-244298 पर भी संपर्क कर सकते है। सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल को पुरस्कृत किया जाएगा।
काॅलेज मार्ग स्थित खोड़ियार माता मंदिर पर महाआरती एवं भंडारे का हुआ आयोजन, खोड़ियार माता का जन्मोत्सव मनाया गया
झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन खोड़ियार माता मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खोड़ियार माता का जन्मोत्सव मनाते हुए महाआरती कर भंडारा (प्रसादी) का आयोजन रखा गया। माता के जन्मोत्सव को लेकर दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्षन-पूजन के लिए भीड़ देखी गई। सभी आयोजन श्री खोड़ियार माता मंदिर युवा सेवा समिति द्वारा किए गए। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ियार माता की जयंती के उपलक्ष में 19 फरवरी, शुक्रवार को सुबह माताजी का विषेष श्रृंगार मंदिर के सेवक पं. रमाकांत शर्मा ने कर माताजी के चरणांे में चोला अर्पण किया। साथ ही मंदिर मंे भैरवजी एवं अन्य प्रतिमाओं का भी इस दिन विषेष श्रृंगार कर पूजन एवं आरती की गई। दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव के अवसर पर महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती मंे समिति से जुड़े युवा एवं भक्तजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। बाद माताजी के जयकारों के साथ मंदिर के समीप प्रांगण में महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन हुआ, जो शाम 5 बजे सत्त चला। जिसका सैकड़ों की संख्या मंे श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। माता के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर पर विषेष साज-सज्जा भी की गई।
प्राचीन होकर चमत्कारिक है मंदिर
ज्ञातव्य रहे कि खोड़ियार माता मंदिर वर्षों पुराना मंदिर होकर यहां विराजित माताजी एवं भैरवजी की प्रतिमा प्राचीन होकर चमत्कारिक भी है। प्रतिवर्ष चैत्र एवं शारदेय नवरात्रि पर्व के साथ दषहरा पर भी यहां श्रद्धालुआंे का दर्षन-पूजन के साथ मन्नते उतारने का क्रम भी चलता रहता है। यहां दषहरा के दौरान आसपास के ग्रामीणजनों की अत्यधिक भीड़ लगती है। इस वर्ष कोविड के प्रकोप के कारण समिति द्वारा माताजी की शोभायात्रा नहीं निकाली गई।
इनका रहा विषेष सहयोग
महाआरती एवं भंडारा आयोजन में विषेष सहयोग मंदिर समिति के जुड़े युवाआंें में विरेन्द्रसिंह चैहान, बबल सांवरिया, आरेख शर्मा, लक्की चैहान, सुधीर सिन्हा, छगन अरोरा, रवि राठौर, गोपाल चैहान, जयराज सांवरिया, विक्रम गेहलोत, गोपाल गेहलोत, पवन राठौर, गोलू सोलंकी, माधव शर्मा, अर्जुन पंवार आदि ने प्रदान किया।
आशा सहयोगी चयन हेतु वरियता सूची का प्रकाशन
झाबुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर ने अवगत कराया है कि आशा सहयोगी चयन हेतु वरियता सूची का प्रकाशन जिला एवं विकास खण्ड कार्यायल में किया गया है। जिसमें जिले की समस्त कार्य कर्ताओं को सूचित किया गया है कि इस संबंध में किसी प्रकार की दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ तथा संबंधित ब्लाक मेडिकल आॅफिसर कार्यालय में सूचना के 15 दिवस तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल को मिलेगा पुरस्कार
झाबुआ, । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा वास्तविक सेवा करने वाले युवा व महिला मंडलों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल ने बताया कि समय-समय पर कई युवा व महिला मंडल शासकीय योजनाओं से जन जागरूकता का कार्य करते हैं । ऐसे युवा व महिला मंडलों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग आगे आया है। वर्ष 2019-20 में मंडलों द्वारा शासकीय योजनाओं गतिविधियों जैसे स्वच्छता सर्वेक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षण, कौशल विकास,महिला सशक्तिकरण, परिवार कल्याण, खेलकूद , सांस्कृतिक व अन्य कार्य करने वाले युवाओं एवं महिला मंडलों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऐसे मंडल 28 फरवरी 2021 तक आवेदन नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के जिला कार्यालय मे जमा कर सकते हैं।
मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश
महिलाओं तथा बालिका के लिए निःशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर 22 फरवरी से
झाबुआ,। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज तथा महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से प्रदेश मे आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधियो जैसे जूडो, कराते एवं ताईक्वांडो के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किये जाने हैं, ताकि महिलाओ को भी अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके । इस उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय/बहुउद्देशीय खेल परिसर में 15-20 दिवस का कराते खेल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा हैं । झाबुआ जिले के समस्त विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में निःशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर 22. फरवरी से 8 मार्च 2021 तक, सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक खेल और युवा कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। शिविर में किसी भी आयु वर्ग की महिला तथा बालिका भाग ले सकती हैं । इस प्रशिक्षण शिविर का समापन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 पर होगा। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। जिसके माध्यम से विभाग द्वारा टेलेन्ट सर्च भी किया जावेगा ।निःशुल्क कराते प्रशिक्षण में भाग लेने की इच्छुक महिलायें तथा बालिकायें विकासखण्ड-पेटलावद के लिए श्री हेमराज गणावा, मो0न0 9926052901, विकासखण्ड-थान्दला के लिए श्री नितीन डामर, मो0 न0 9907707555 विकासखण्ड-मेघनगर के लिए सुश्री प्रिया हटिला मो0न0 9399660657, विकासखण्ड- रानापुर के लिए श्री दिनेश डामोर, मो0 न0 8871387110, विकासखण्ड-रामा एवं झाबुआ के लिए श्री सुर्य प्रताप सिंह 8319835748 एवं जिला खेल और युवा कल्याण विभाग झाबुआ में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं ।
राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशीप 2020-21 के लिए जिले के 2 खिलाडी चयनित
झाबुआ, । 17वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन 11 एवं 12 फरवरी 2021 को राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में किया गया। जिसमें तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के 13 खिलाडियों ने भाग लिया । राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2020-21 में झाबुआ जिले के तीरंदाजी खिलाडियों ने कुल 8 रजत पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया हैं। तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ की बालिका खिलाडी कु0 सलोनी भूरिया एवं बालक खिलाडी श्री धर्मेन्द्र डामोर, का चयन 7 मार्च 2021 से 16 मार्च 2021 तक देहरादून (उतराखण्ड) में आयोजित होेने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2020-21 के लिए किया गया हैं । तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडियों की इस उपलब्धी पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री जयन्तीलाल परमार, श्री जेवेन्द्र बोराडे, श्री कालुसिंह राठौर, श्री अवलोक शर्मा, सुश्री शिफाली मसीह आदि के द्वारा बधाई दी गई एवं आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने के लिए शुभकामनायें दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें