पटना 15 फरवरी, बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए चल रही कवायद के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नवादा के सांसद चंदन सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता कन्हैया कुमार की उनके करीबी मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है । जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयू) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता कन्हैया कुमार ने सोमवार को श्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर मुलाकात की। दोनों नेता इसे सामान्य शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं लेकिन सियासी गलियारे में इस मुलाकात के बाद हलचल बढ़ गई हैं । भाकपा नेता कन्हैया कुमार की श्री चौधरी से मुलाकात के पहले लोजपा के नवादा से सांसद चंदन सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। सांसद श्री सिंह ने इस भी मुलाकात को गैर राजनीतिक बताया है और कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र नवादा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। इस मुलाकात को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए । गौरतलब है कि भाकपा नेता कन्हैया कुमार से पहले जमुई के चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह और कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टिकट पर चुनाव जीते जमा खां ने श्री अशोक चौधरी से मुलाकात की थी । दोनों नेता अभी (सुमित कुमार सिंह और जमा खां) नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं।
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021
बिहार : कन्हैया कुमार और अशोक चौधरी की मुलाकात
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें