पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 9 फरवरी से 15 फरवरी तक बिहार प्रवास पर हैं। इस क्रम में वे कई बैठकों एवं कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आगे कई कार्यक्रमों में भाग लेना बाकी है। बीते दिन उन्होंने पटना एम्स के समीप बन रहे सेवा सदन का भूमि पूजन किया। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत संघ के पटना महानगर के कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने समय का सदुपयोग समाज हित के कार्यों में करें। कार्य की निरंतरता से ही सफलता मिलती है। आज की अनौपचारिक बातचीत में वैसे कार्यकर्ता आये थे, जो 1994 से 1999 के कालखंड में पटना महानगर में संघ के दायित्व में थे। उस समय मोहन भागवत का केंद्र पटना था और उत्तर पूर्व क्षेत्र प्रचारक का दायित्व मोहन भागवत के पास था। संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने पुराने दिनों को याद किया। दोपहर का भोजन सबने सरसंघचालक के साथ किया। दिन में विश्राम के बाद सरसंघचालक आगे के निश्चित कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुजफ्फरपुर चले गए।
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021
बिहार : स्वयंसेवक समय का सदुपयोग समाज हित में करें : मोहन भागवत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें