हल्दिया 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वादा किया कि अगर चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल में सत्ता में लाया जाता है, तो चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल अपनी पहली बैठक में राज्य में किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी देगा। प्रधानमंत्री का यह वादा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हजारों किसान लगभग 71 से अधिक दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर नए बनाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए आंदोलन कर रहे हैं। श्री मोदी ने यहां हेलिपैड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की ममता बनर्जी नीत तृणमूल सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा,“मां, माटी, मानुस की तृणमूल पार्टी से किसान परेशान हैं, जबकि आप देख सकते हैं कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कौन काम कर रहा है।” श्री मोदी ने कहा कि बंगाल सरकार अनिच्छा से पीएम किसान योजना में शामिल हुई है, लेकिन केंद्र इस लाभ को दिलाने में असमर्थ है क्योंकि बंगाल के किसानों का कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आप दीदी से विकास के बारे में पूछते हैं और जय श्री राम का नारा लगाते हैं, तो सुश्री ममता नाराज़ हो जाती हैं, लेकिन राष्ट्र को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिशों पर एक शब्द नहीं कहतीं। भारत की छवि को खराब करने के लिए प्रयास किए गए हैं, लेकिन क्या सुश्री ममता ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है।
रविवार, 7 फ़रवरी 2021
भाजपा के सत्ता में आने पर बंगाल के किसानों के लिए नयी योजनायें : मोदी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें