समस्तीपुर। आज दिनांक 09.02.2021 को नगर भवन, समस्तीपुर में जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में पैक्स चुनाव-2021 के लिए आज प्रथम पाली में गश्ती दल सह मतपेटिका संग्रहन दंडाधिकारी एवं द्वितीय पाली में मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के द्वारा दिया गया। प्रथम पाली में दंडाधिकारी के कर्तव्य एवं विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित तथ्यों पर ध्यान आकृष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि दंडाधिकारी को मतदान केंद्र से संबंधित सभी बारीकियों पर पैनी नजर रखनी होती है एवं पीठासीन पदाधिकारी को मतपत्र ,पेपर सील एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजात हस्तगत कराना होता है। द्वितीय पाली में मतगणना सहायक एवं पर्यवेक्षक को कुल 5 मतपत्रों से 12 अभ्यर्थियों का चयन करने की प्रक्रिया को पूर्ण करना है,जिसमें अध्यक्ष पद के एकल पद के लिए सर्वप्रथम मतगणना की जानी है एवं विधिमान्य सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचित घोषित किया जाता है। उसके बाद पिछड़ी जाति कोटि, अत्यंत पिछड़ी जाति कोटि, अनुसूचित जाति/ जनजाति कोटि से एक एक महिला के आरक्षित पद पर तदोपरांत अन्य (जिसमें पुरुष या महिला कोई भी हो सकते हैं) को निर्वाचित किया जाता है। अंत में सामान्य कोटि से पाँच उम्मीदवारों का चयन किया जाता है ,जिसमें दो महिला के आरक्षित पद हेतु तदोपरांत तीन अन्य (जिसमें पुरुष या महिला कोई ही सकते हैं)को विधिमान्य सर्वाधिक मत प्राप्त करने वालों को निर्वाचित घोषित किया जाता है। मौके पर जिला अवर योजना पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह,मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव,अनुपम कुमार सिन्हा, तनवीर आलम,मनोज झा आदि ने सहयोग किया।
मिथिला समाचार, samachar mithila, samachar mithila, mithila news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें